[ad_1]
नई दिल्ली. न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड (NZC) ने आखिरी वक्त में पाकिस्तान के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज शुक्रवार को रद्द कर दी. इस पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के प्रमुख रमीज राजा (Ramiz Raja) ने कड़ी प्रतिक्रिया दी और निराशा व्यक्त की. रमीज के अलावा पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) और पूर्व दिग्गज शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने भी निराशा जाहिर की.
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच सीमित ओवरों की क्रिकेट सीरीज (PAK vs NZ Series Abandoned) सीरीज सुरक्षा कारणों से ऐन मौके पर रद्द कर दी गई. न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने शुक्रवार को ही सीरीज नहीं खेलने का फैसला किया, जिस दिन पहला वनडे रावलपिंडी में खेला जाना था. हालांकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) इस सीरीज को भविष्य में आयोजित करने को तैयार है. खास बात है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी सीरीज को आयोजित करने की कोशिश की और न्यूजीलैंड की पीएम से निजी तौर पर बात की लेकिन कोई हल नहीं निकल पाया.
रमीज ने ट्वीट किया- ‘एक खराब दिन. प्रशंसकों और हमारे खिलाड़ियों के लिए बहुत खेद है. सुरक्षा खतरे पर एकतरफा रुख अपनाकर दौरे से बाहर निकलना बहुत निराशाजनक है. खासकर जब इस बात को शेयर नहीं किया जाता है. न्यूजीलैंड किस दुनिया में रह रहा है? अब वह हमारी बात आईसीसी के सामने सुनेगा.’

बाबर आजम और रमीज राजा नेे सीरीज रद्द होने पर निराशा जाहिर की. (Twitter)
बाबर आजम ने लिखा, ‘सीरीज के अचानक स्थगित होने से बेहद निराशा हुई, जो लाखों पाकिस्तान क्रिकेट प्रेमियों के चेहरे पर मुस्कान वापस ला सकती थी. मुझे अपनी सुरक्षा एजेंसियों की क्षमताओं और विश्वसनीयता पर पूरा भरोसा है. वे हमारे गौरव हैं और हमेशा रहेंगे. पाकिस्तान जिंदाबाद.’
वहीं, शाहिद अफरीदी ने लिखा, ‘एक अफवाह के डर से आपने सभी सुरक्षा इंतजामों के बावजूद इस सीरीज को रद्द करने का फैसला किया. न्यूजीलैंड क्रिकेट, क्या आपको इस फैसले के प्रभाव का मतलब भी समझ में आता है?’

शाहिद अफरीदी का ट्वीट जिसमें उन्होंने न्यूजीलैंड क्रिकेट को चेतावनी भरे लहजे में बात लिखी. (Twitter)
न्यूजीलैंड ने सुरक्षा खतरे के कारण निर्धारित समय पर मैच शुरू होने से कुछ मिनट पहले ही सीरीज रद्द करने का फैसला किया. अब बोर्ड अपनी टीम को वापिस बुलाने की व्यवस्था पर काम कर रहा है. NZC के मुख्य कार्यकारी डेविड व्हाइट ने कहा कि उन्हें जो सलाह मिल रही थी, उसे देखते हुए दौरे को जारी रखना संभव नहीं था. उन्होंने कहा, ‘मैं समझता हूं कि यह पीसीबी के लिए एक झटका होगा, जो शानदार मेजबान रहा है लेकिन खिलाड़ियों की सुरक्षा सर्वोपरि है और हमारा मानना है कि यह एकमात्र विकल्प है.’
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link