रवि शास्त्री बोले-भारत का कोच होना आसान नहीं, वे आपको गोली मार देंगे

0
120

[ad_1]

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के मुख्य कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) इन दिनों दो वजहों से सुर्खियों में छाए गए हैं. इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज का आखिरी टेस्ट मैनचेस्टर में खेला जाना था जो कोरोना के चलते रद्द हो गया है, इसके लिए ब्रिटिश मीडिया और फैंस ने शास्त्री को जिम्मेदार ठहराया. शास्त्री ने लंदन में अपने किताब का विमोचन किया था जिसके बाद वह कोरोना पॉजिटिव निकले थे. इसके अलावा टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) से बाद शास्त्री टीम इंडिया से अलग हो जाएंगे. शास्त्री का अनुबंध इसी साल नवंबर में खत्म हो रहा है और वह भारतीय टीम से आगे नहीं जुड़ा रहना चाहते. शास्त्री ने भारतीय टीम को कोचिंग देने के मुद्दे पर कहा कि यह आसान काम नहीं है. आप हमेशा निशाने पर होते हैं.

रवि शास्त्री ने अंग्रेजी अखबार द गार्जियन को दिए इंटरव्यू में भारत में क्रिकेट के प्रति उत्साह के बारे में कहा कि कोविड है या नहीं, उन्हें इस बात की कोई परवाह नहीं है. वे चाहते हैं कि आप जीते और रन बनाएं. शास्त्री ने कहा, “आप जानते हैं, भारत का कोच होना ब्राजील या इंग्लैंड का फुटबॉल कोच होने जैसा है. आप हमेशा बंदूक की नोक पर होते हैं. आपके छह महीने बेहतरीन हो सकते हैं और फिर आप 36 रन बनाकर आउट हो जाते हैं और वे आपको गोली मार देंगे. तो आपको तुरंत जीतना होगा. नहीं तो वे आपको खा लेंगे. मैं मोटी चमड़ी का आदमी हूं, इसलिए इससे कोई फर्क नहीं पड़ता.”

शास्त्री ने इस इंटरव्यू में साफ किया कि टी20 वर्ल्ड कप के बाद उनके जाने का सही समय है. उन्होंने कहा, “मैं ऐसा मानता हूं, क्योंकि मैंने वह सब हासिल कर लिया है जो मैं चाहता था. टेस्ट क्रिकेट में नंबर 1 के रूप में पांच साल रहना, ऑस्ट्रेलिया में दो बार जीत हासिल करना और इंग्लैंड में भी जीतना. यह मेरे क्रिकेट करियर के 40 सालों का सबसे संतोषजनक क्षण है.”

IPL 2021: किस खिलाड़ी ने छोड़ा आईपीएल और कौन जुड़ा, ये हैं सभी 8 टीमों का Full Squad

शास्त्री ने पहली बार 2014 से 2016 में टी20 वर्ल्ड कप तक निदेशक के रूप में टीम की कमान संभाली थी, जिसके बाद अनिल कुंबले को एक साल के लिए नियुक्त किया गया था. साल 2017 में अनिल कुंबले (Anil Kumble) के हटने के बाद रवि शास्त्री को भारतीय क्रिकेट टीम का पूर्णकालिक कोच बनाया गया था. शास्त्री के कार्यकाल में भारत ऑस्ट्रेलिया को उसी की सरजमीं पर दो बार टेस्ट सीरीज में मात देने में सफल रही है. इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड में बेहतरीन प्रदर्शन किया है.

ECB को नहीं होगा 1 रुपए का भी नुकसान, सूद समेत मिलेगा पैसा; कोच रवि शास्त्री ने बताई वजह

हालांकि अभी तक रवि शास्त्री के नेतृत्व में भारतीय टीम आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम नहीं कर सकी है. टी20 वर्ल्ड कप शास्त्री के लिए आईसीसी ट्रॉफी जीतने का आखिरी मौका है.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here