[ad_1]
नई दिल्ली. विराट कोहली (Virat Kohli) ने 2 दिन पहले टी20 विश्व (T20 World Cup 2021) कप के बाद खेल के सबसे छोटे फॉर्मेट में टीम इंडिया की कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया है. उनके इस फैसले से सभी क्रिकेट फैंस को झटका लगा है. दूसरों की तरह, भारत के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर भी कोहली की घोषणा से हैरान थे. शार्दुल ने कहा कि वह चाहते हैं कि कोहली टी20 विश्व कप के बाद भी कप्तान बने रहें. उन्होंने कहा कि कोहली का फैसला काफी हैरान करने वाला है. काश उन्होंने (टी20 विश्व कप के बाद भी कप्तान के रूप में) जारी रखा होता, लेकिन उन्होंने पिछले कुछ सालों से भारत के लिए लगातार खेल रहे हैं और टीम की कमान संभाल रहे हैं. शायद, इसलिएओ उन्हें लगा होगा कि अब टी20 टीम की कप्तानी छोड़ देनी चाहिए.
शार्दुल ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए गए इंटरव्यू में कहा कि टी20 टीम की कप्तानी छोड़ने के बाद मेरी उनसे बात नहीं हुई है. मैं उन्हें टी20 ट्रॉफी जीतने के बाद ही बधाई देना चाहूंगा. लेकिन तब जब कि हम वर्ल्ड कप जीत लेंगे. तब तक तो वही हमारे कप्तान हैं.
कोहली की कप्तानी में खेलना पसंद: शार्दुल
उन्होंने विराट से अपने रिश्ते को लेकर कहा कि वो काफी मददगार हैं और खिलाड़ियों को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करते हैं. मेरे उनके साथ रिश्ते बहुत अच्छे हैं. हम अक्सर बहुत चीजों को लेकर मजाक करते हैं. कभी-कभी तो मैं उनकी टांग खींचने की भी कोशिश करता हूं, लेकिन तभी जब उनका मूड अच्छा हो. क्योंकि ऐसी कई चीजें है, जिसे संभालना होता है. मैं उनकी कप्तानी में खेलना पसंद करता हूं. मैदान पर कई बार हमारा मूड अलग-अलग होता है. वह बहुत ही ज्यादा साथ देने वाले और हमेशा 100 फीसदी प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करने वाले खिलाड़ी हैं.
टी20 विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय टीम से बाहर किए गए शार्दुल ने कहा कि वह निराश हैं, लेकिन रिजर्व के एक हिस्से के रूप में, वह कॉल-अप के लिए तैयार रहना चाहते हैं. शार्दुल ने कहा कि मेरी कोशिश होगी कि आईपीएल में बेहतर प्रदर्शन करूं. ताकि अपने लिए मौका बना सकूं.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link