विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर दोनों को कप्तानी रास नहीं आई, खुद ही टीम से हुए अलग

0
114

[ad_1]

नई दिल्ली. विराट कोहली (Virat Kohli) अपनी बल्लेबाजी से कई बड़े रिकॉर्ड बना चुके हैं. लेकिन बतौर कप्तान वे आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत सके. इतना ही नहीं वे आरसीबी (RCB) को आईपीएल का खिताब भी नहीं दिला सके. कोहली ने रविवार को घोषणा कर दी कि वे आईपीएल 2021 (IPL 2021) के बाद आरसीबी की कमान छोड़ देंगे. इससे पहले वे टी20 वर्ल्ड कप के बाद (T20 World Cup 2021) टीम इंडिया की टी20 कप्तानी छोड़ने की बात कह चुके हैं. कोहली भी बतौर कप्तान सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) साबित हुए. सचिन भी 2 बार टीम इंडिया के कप्तान बने, लेकिन टीम के खराब प्रदर्शन के बाद उन्होंने खुद इस्तीफा दे दिया था.

विराट कोहली ने आईपीएल में अब तक 132 मैच में कप्तानी की है. इनमें से 60 मुकाबलों में आरसीबी को जीत मिली, 65 मैच में टीम को हार झेलनी पड़ी है. 3 मुकाबले टाई रहे और बाकी 4 का रिजल्ट नहीं आया. हालांकि वे टी20 लीग में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. लेकिन टीम को खिताब नहीं दिला पाने के कारण उन पर दबाव था. दूसरी ओर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अब तक मुंबई इंडियंस को 5 बार चैंपियन बना चुके हैं. कोहली की हमेशा राेहित शर्मा से तुलना होती रही है. हालांकि कोहली ने वर्कलोड का हवाला देते हुए दोनों कप्तानी से इस्तीफा दिया है.

इंटरनेशनल में रन सबसे अधिक, लेकिन खिताब नहीं

टी20 इंटरनेशनल की बात की जाए तो यहां भी विराट कोहली से अधिक रन कोई नहीं बना सका है. वे 3 हजार से अधिक रन बनाने वाले दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज हैं. कोहली ने 45 टी20 मैच में टीम इंडिया की कप्तानी की है. 27 मैच में उन्हें जीत मिली है, जबकि 14 मुकाबले गंवाए हैं. वे पहली बार टी20 वर्ल्ड कप में बतौर कप्तान उतरेंगे. अभी भी कोहली के पास दो टी20 ट्रॉफी जीतने का मौका है. वे आईपीएल के मौजूदा सीजन के अलावा टी20 वर्ल्ड कप का खिताब भी जीत सकते हैं.

सचिन बतौर कप्तान टेस्ट और वनडे दोनों में फेल

सचिन तेंदुलकर ने भी बल्ले से कई बड़े कारनामे किए हैं. वे सबसे अधिक रन और सबसे अधिक शतक लगाने वाले खिलाडी हैं. लेकिन कप्तानी के रिकॉर्ड में वे भी फेल रहे. वे अगस्त 1996 में पहली बार कप्तान बने. खराब प्रदर्शन के बाद दिसंबर 1997 के बाद हट गए. अगस्त 1999 में उन्हें दोबारा टीम की कमान दी गई, लेकिन वे फिर अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे और अंत में उन्होंने इस्तीफा दे दिया. सचिन की कप्तानी में टीम ने 73 में से सिर्फ 23 वनडे जीते, 43 में हार मिली. वहीं टेस्ट की बात करें तो वे 25 में से सिर्फ 4 मैच में जीत हासिल कर सके. 9 में हार मिली.

यह भी पढ़ें: CSK vs MI: 7 गेंद पर 38 रन बनाकर सीएसके ने पलट दिया मैच! ऋतुराज गायकवाड़ ने 13 बाउंड्री लगाई

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड का कर सकता है बहिष्कार! PCB ने दिया अहम बयान

बतौर कप्तान लारा भी अधिक सफल नहीं रहे

वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा टेस्ट में 400 रन बनाने वाले दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज हैं. लेकिन वे भी बतौर कप्तान अधिक सफल नहीं रहे. उन्होंने तीनों फॉर्मेट में 172 मैच में कप्तानी की. 69 मैच में टीम को जीत मिली, जबकि 85 मुकाबले टीम ने गंवाए. यानी लारा को जीत से ज्यादा हार मिली.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here