[ad_1]
नई दिल्ली. आईपीएल 2021 के दूसरे चरण (IPL 2021 2nd Phase) का आज से आगाज होने जा रहा है. पहला मैच पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स (MI vs CSK) के बीच होगा. इस मैच में मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और सुरेश रैना (Suresh Raina) की नजर एक खास रिकॉर्ड पर होगी. आईपीएल इतिहास में रन बनाने के मामले में रैना तीसरे और रोहित चौथे नंबर पर हैं. हालांकि दोनों खिलाड़ियों के बीच रनों का अंतर ज्यादा नहीं है. रोहित और रैना आज इस लीग में 5500 रनों का आंकड़ा पार सकते हैं. ऐसा करने में अब तक सिर्फ विराट कोहली (Virat Kohli) और शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ही सफल रहे हैं.
चेन्नई के स्टार खिलाड़ी सुरेश रैना ने 200 आईपीएल मैचों में एक शतक और 39 अर्धशतक की बदौलत 5491 रन बनाए हैं. ये रन रैना ने करीब 137 की स्ट्राइक रेट से बनाए हैं. वहीं मुंबई के हीरो रोहित 207 आईपीएल मैचों में 5480 रन बना चुके हैं. रोहित ने क्रिकेट के इस सबसे रोमांचक लीग में एक शतक और 40 पचासा जड़ा है. वहीं कोहली 6076 रन बनाकर शीर्ष पर हैं जबकि दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज धवन ने 5577 रन बनाए हैं. रोहित-रैना के पास धवन को पीछे छोड़ने का मौका है. इन चार भारतीय खिलाड़ियों के अलावा सिर्फ डेविड वॉर्नर (5447) और एबी डिविलियर्स (5056) ही 5 हजार रनों का आंकड़ा पार कर पाए हैं.
रोहित बनाएंगे छक्कों का रिकॉर्ड
रोहित अगर चेन्नई के खिलाफ 3 छक्के जड़ने में सफल रहते हैं, तो वो टी20 में 400 छक्के लगाने वाले दुनिया के सातवें बल्लेबाज बन जाएंगे. टी20 क्रिकेट में भारत की तरफ से केवल 4 बल्लेबाज ही 300 या उससे अधिक छक्के लगा पाए हैं. इस लिस्ट में रोहित शर्मा के बाद दूसरा नाम रैना का आता है. रैना ने 331 टी20 मैच में 324 छक्के जमाए हैं.
यह भी पढ़ें:
CSK vs MI: रोहित शर्मा टी20 के खास रिकॉर्ड से बस 3 कदम दूर, कोहली-धोनी से कोसों आगे
रवि शास्त्री के बाद कौन बनेगा टीम इंडिया का कोच? 5 नाम रेस में सबसे आगे
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-XI
मुंबई इंडियंस- रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डि कॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, कायरन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, हार्दिक पांड्या, जेम्स नीशम/नाथन कूल्टर-नाइल, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, और जसप्रीत बुमराह
चेन्नई सुपर किंग्स- ऋतुराज गायकवाड़, अंबाती रायुडू, मोईन अली, सुरेश रैना, रवींद्र जडेजा, सैम करेन, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, जोश हेजलवुड/लुंगी एनगिडी और इमरान ताहिर.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link