[ad_1]
नई दिल्ली. आईपीएल 2021 (IPL 2021) का 30वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस (CSK vs MI) के बीच दुबई में खेला जाएगा. इसी के साथ आईपीएल के इस सीजन के दूसरे चरण का भी आगाज होगा. एमएस धोनी (MS Dhoni) की अगुआई वाली चेन्नई अभी पॉइंट टेबल में दूसरे नंबर पर है, जबकि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) वाली मुंबई चौथे स्थान पर है. मुंबई टीम पांच बार आईपीएल खिताब जीत चुकी है जबकि चेन्नई तीन बार की आईपीएल विजेता है. आईपीएल 2021 के पहले चरण में मुंबई ने चेन्नई को मात दी थी. ओवरऑल रिकॉर्ड के मामले में मुंबई की ही टीम हावी है. दोनों के बीच अब तक 31 मुकाबले खेले गए हैं. मुंबई को 19 मैच में जीत मिली है, जबकि चेन्नई की टीम ने 12 मुकाबलों में जीत दर्ज की है.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-XI
मुंबई इंडियंस- रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डि कॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, कायरन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, हार्दिक पांड्या, जेम्स नीशम/नाथन कूल्टर-नाइल, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, और जसप्रीत बुमराह
चेन्नई सुपर किंग्स- ऋतुराज गायकवाड़, अंबाती रायुडू, मोईन अली, सुरेश रैना, रवींद्र जडेजा, सैम करेन, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, जोश हेजलवुड/लुंगी एनगिडी और इमरान ताहिर.
[ad_2]
Source link