[ad_1]
अबु धाबी. युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) और नीतीश राणा (Nitish Rana) से कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के मेंटॉर डेविड हसी (David Hussey) को काफी उम्मीदें हैं. गिल और राणा का प्रदर्शन पहले चरण में ज्यादा बेहतर नहीं रहा था लेकिन हसी का मानना है कि ये दोनों खिलाड़ी टूर्नामेंट के दूसरे चरण में क्रिकेट जगत को हैरान कर सकते हैं. केकेआर के पहले सात मैचों में गिल ने 132 और राणा ने 201 रन बनाए. भारत में टूर्नामेंट के जैव सुरक्षित वातावरण (बायो सिक्योर बबल) में कोविड-19 के मामले पाए जाने के बाद आईपीएल को मई में स्थगित कर दिया गया था.
हसी ने हालांकि इन दोनों खिलाड़ियों को भारतीय खिलाड़ियों की अगली पीढ़ी करार देते हुए कहा कि टीम को उनसे काफी उम्मीद है. उन्होंने क्रिकइन्फो से कहा, ‘दोनों ही बेहतरीन खिलाड़ी हैं और टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. वे अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी खेल चुके हैं. मुझे लगता है कि वे अपने प्रदर्शन से क्रिकेट जगत को हैरान करने वाले हैं और वे भारतीय खिलाड़ियों की अगली पीढ़ी हैं, केवल एक या दो सीरीज के लिए नहीं बल्कि संभवत: एक दशक तक वे अपनी छाप छोड़ सकते हैं.’
इसे भी पढ़ें, टी20 वर्ल्ड कप के बाद भारत अपनी मेजबानी में खेलेगा कई देशों से सीरीज
ऑस्ट्रेलिया के इस पूर्व क्रिकेटर ने उम्मीद जताई कि कप्तान ऑयन मॉर्गन दूसरे चरण में अच्छा प्रदर्शन करेंगे. पहले चरण में वह रन बनाने के लिए जूझते रहे थे. हसी ने कहा, ‘कप्तान के रूप में वह आगे बढ़कर नेतृत्व करने वाला है. हमें उनसे कुछ बड़ी पारियों की जरूरत है.’
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link