[ad_1]
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के घरेलू सीजन (Team India home season for 2021-22) का ऐलान बीसीसीआई ने कर दिया है. घरेलू सीजन में भारतीय टीम 14 टी20, 4 टेस्ट और 3 वनडे मैच खेलने वाली है. इस दौरान टीम इंडिया अपने घर पर न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, श्रीलंका और साउथ अफ्रीका जैसी टीमों से भिड़ने वाली है. वहीं अप्रैल और मई में फैंस को आईपीएल 2022 का डोज भी मिलेगा. भारत के घरेलू सीजन का आगाज नवंबर से शुरू होगा, जो कि 19 जून तक चलेगा. सबसे पहले कीवी टीम भारत दौरे पर आएगी और अंत में साउथ अफ्रीकी टीम भारत का दौरा करेगी.
टी20 वर्ल्ड कप के महज 3 दिन बाद ही भारत और न्यूजीलैंड के बीच जयपुर में टी20 मैचों की सीरीज शुरू हो जाएगी. पहला टी20 17 नवंबर को जयपुर, दूसरा टी20 19 नवंबर को रांची और तीसरा कोलकाता में 21 नवंबर को खेला जाएगा. टी20 के बाद दो टेस्ट की सीरीज शुरू होगी. पहला टेस्ट कानपुर में 25 नवंबर और दूसरा टेस्ट मुंबई में 3 दिसंबर से शुरू होगा.

टीम इंडिया के घरेलू सीजन का ऐलान, खेलेगी 14 टी20 मैच
वेस्टइंडीज और श्रीलंका से मुकाबला
घरेलू सीजन की दूसरी सीरीज भारत और वेस्टइंडीज के बीच होगी. जिसमें 3 वनडे और 3 टी20 मैच खेले जाएंगे. वेस्टइंडीज की टीम 6 फरवरी को अहमदाबाद, 9 फरवरी को जयपुर और 12 फरवरी को कोलकाता में भारतीय टीम से वनडे मैच खेलेगी. इसके बाद 15 फरवरी को कटक, 18 फरवरी को विशापट्टनम और 20 फरवरी को त्रिवेंद्रम में टी20 मैच होंगे.
25 फरवरी से भारत और श्रीलंका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज होगी. पहला टेस्ट बेंगलुरू और दूसरा टेस्ट 5 मार्च से मोहाली में खेला जाएगा. इसके अलावा श्रीलंका से मोहाली, धर्मशाला और लखनऊ में टी20 मैच भी होंगे. टी20 मैच 13 मार्च, 15 मार्च और 18 मार्च को होंगे.
अप्रैल और मई में आईपीएल 2022 का आयोजन होगा, जिसके शेड्यूल का ऐलान होना बाकी है. वहीं जून में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. पहला टी20 9 जून को चेन्नई में खेला जाएगा. इसके बाद 12 जून को बेंगलुरू, 14 जून को नागपुर, 15 जून को राजकोट और 19 जून को दिल्ली में टी20 मैच होंगे.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link