IPL 2021: आरसीबी ने सिर्फ 3 अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी को शामिल किया, यह है बड़ी वजह

0
112

[ad_1]

अबुधाबी. आरसीबी (RCB) ने केकेआर (KKR) के खिलाफ विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत (KS Bharat) को टीम में शामिल किया. भरत का यह आईपीएल डेब्यू है. वे अब तक 48 टी20 में सिर्फ 3 अर्धशतक लगा सके हैं. इसके बाद भी उन्हें टीम में जगह मिली. इसके पीछे बड़ी वजह है, पिछले दिनों हुई मुश्ताक अली ट्रॉफी. भरत ने टूर्नामेंट में शानदार खेल दिखाया था. आरसीबी की टीम इस मैच से पहले तक मौजूदा सीजन में 7 में से 5 मैच जीत चुकी है. वहीं केकेआर को सिर्फ 2 मैच में जीत मिली है. मैच में आरसीबी ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया है.

केएस भरत ने टी20 मुश्ताक अली ट्रॉफी में 149 के स्ट्राइक रेट से 115 रन बनाए. इसमें एक अर्धशतक भी शामिल था. उन्होंने 62 रन की सबसे बड़ी पारी खेली थी. 11 चौके और 6 छक्के लगाए. 27 साल के इस युवा बल्लेबाज के टी20 करियर की बात करें तो वे 730 रन बना चुके हैं. इसके अलावा वे 78 फर्स्ट क्लास मैच में 4283 जबकि 51 लिस्ट मैच में 1351 रन बनाए हैं. वानिंदु हसरंगा भी आरसीबी की ओर डेब्यू कर रहे हैं.

कोहली के पास अंतिम मौका

विराट कोहली आईपीएल 2021 के बाद आरसीबी की कमान छोड़ देंगे. ऐसे में उनके पास बतौर कप्तान आईपीएल ट्रॉफी जीतने का यह अंतिम मौका है. वे बतौर खिलाड़ी भी अब तक एक भी ट्रॉफी नहीं जीत सके हैं. वे 2008 शुरुआत से ही आरसीबी से जुड़े हुए हैं. यह उनका फ्रेंचाइजी की ओर से 200वां मैच है. उनके अलावा अन्य कोई खिलाड़ी एक टीम की ओर से 200 मैच नहीं खेल सका है. एमएस धोनी ने सीएसके के लिए 182 मुकाबले खेले हैं.

यह भी पढ़ें: IPL 2021: विराट कोहली ने जड़ दिया ‘दोहरा शतक’, अन्य कोई खिलाड़ी नहीं कर सका है ऐसा

यह भी पढ़ें: IPL 2021: विराट कोहली की टीम केकेआर को कर देगी पस्त! युजवेंद्र चहल से पार पाना आसान नहीं

दोनों टीमों का प्लेइंग- XI

कोलकाता नाइट राइडर्स- ऑयन मोर्गन (कप्तान), नीतीश राणा, वेंकटेश अय्यर, शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, प्रसिद्ध कृष्णा, वरुण चक्रवर्ती और लॉकी फर्ग्य़ूसन

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर– विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, केएस भरत, एबी डिविलियर्स, ग्लेन मैक्सवेल, वानिंदु हसरंगा, सचिन बेबी, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, काइल जेमिसन और युजवेंद्र चहल

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here