[ad_1]
नई दिल्ली. डीआरएस लेने के मामले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) का कोई सानी नहीं है. उनके सटीक रिव्यू के कारण ही डीआरएस को तो अब फैंस धोनी रिव्यू सिस्टम भी कहने लगे हैं. विकेट के पीछे से ही वो मैदान के चारों तरफ कितनी पैनी नजर रखते हैं, इसका उदाहरण तो समय समय पर फैंस को मिल ही जाता है. धोनी के डीआरएस लेने का मतलब है, बल्लेबाज का पवेलियन लौटना लगभग तय है.
आईपीएल 2021 के दूसरे चरण के पहले मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला. अंपायर के नॉट आउट करार देने के बावजूद धोनी के रिव्यू लेते ही मुंबई के बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने खुद को आउट मान लिया. ऐसे शायद गिनती के ही मौके होंगे, जब धोनी का रिव्यू गलत साबित हो.
DRS king👑 Dhoni Review system🔥 #WhistlePodu @ChennaiIPL @msdhoni pic.twitter.com/TBWCbfeTWE
— Arman Sharief_07 (@arman_sharief) September 20, 2021
चेन्नई और मुंबई के मुकाबले में तीसरे ओवर में दीपक चाहर की पहली गेंद पर मुंबई के बल्लेबाज डि कॉक चकमा खा गए. गेंद डिकॉक के पैड पर लगी, मगर ऑन फील्ड अंपायर ने उन्हें नॉट आउट करार दिया. इसके अगले ही सेकेंड ने धोनी रिव्यू का इशारा कर दिया और उनके इसी इशारे के साथ डिकॉक का पवेलियन लौटना लगभग तय हो गया.
अफगानिस्तान में ब्रॉडकास्ट नहीं होगा IPL 2021 का दूसरा चरण, तालिबान कानून बना वजह
IPL 2021: एमएस धोनी ने 2 खिलाड़ियों को दिया जीत का क्रेडिट, कहा- सोच से भी ज्यादा स्कोर पहुंचाया
थर्ड अंपायर ने भी डिकॉक को आउट करार दिया और एक बार फिर अंपायर की तुलना में धोनी की नजर ज्यादा पैनी साबित हुई. चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई को 157 रन का लक्ष्य दिया, मगर मुंबई की टीम निर्धारित ओवर में 8 विकेट पर 136 रन ही बना सकी.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link