[ad_1]
नई दिल्ली. IPL 2021 के दूसरे फेज के पहले मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स ने शानदार शुरुआत की. चेन्नई ने मुंबई इंडियंस (CSK beat MI) को 20 रनों से हराया. चेन्नई ने भले ही ये मैच जीता लेकिन ऋतुराज गायकवाड़ को छोड़कर उसका कोई बल्लेबाज प्रभावित नहीं कर सका. डुप्लेसी, मोइन अली खाता नहीं खोल पाए और अंबाती रायडू चोट के चलते रिटायर्ड हर्ट हो गए. अंत में ब्रावो ने ताबड़तोड़ पारी खेली और गायकवाड़ ने नाबाद 88 रन बनाकर किसी तरह टीम को 156 रनों तक पहुंचाया. चेन्नई की बल्लेबाजी के दौरान ऋतुराज गायकवाड़ ने अपनी बल्लेबाजी से खूब सुर्खियां बटोरी लेकिन दूसरी ओर उसके सबसे अनुभवी क्रिकेटरों में से एक सुरेश रैना (Suresh Raina) को स्कूली खिलाड़ी करार दिया गया. जी हां सुरेश रैना पर ये कमेंट साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन (Dale Styen) ने किया.
सुरेश रैना ने ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर बेहद ही खराब शॉट खेला और वो आउट हो गए. रैना के आउट होने के बाद डेल स्टेन ने उनकी बल्लेबाजी पर अपनी प्रतिक्रिया दी. रैना ने कहा, ‘रैना बाउंसर खेलना ही नहीं चाहते थे. वो एक स्कूली क्रिकेटर की तरह लग रहे थे. मुझे विश्वास ही नहीं हुआ कि एक इंटरनेशनल क्रिकेटर ऐसा कर रहा है. रैना जिस तरह से आउट हुए वो सच में शर्मनाक था. शॉट खेलते हुए उनका बल्ला भी टूट गया. हां हो सकता है अगर वो गेंद छक्के के लिए चली जाती तो मैं ये बात नहीं कहता, लेकिन उन्होंने बेहद खराब बल्लेबाजी की.’
“he looked like a school boy cricketer”
Dale Steyn on Suresh Raina. pic.twitter.com/9WkNiCMvyW— ROMÉO👑 (@Akshays_Wizard) September 20, 2021
IPL 2021: ट्रेंट बोल्ट की खतरनाक गेंद से सुरेश रैना का पहले बल्ला टूटा, फिर विकेट भी गंवाया
रैना ने खेला गैर जिम्मेदाराना शॉट
बता दें जब सुरेश रैना क्रीज पर आए थे तो चेन्नई सुपरकिंग्स ने डुप्लेसी, मोइन अली का विकेट गंवा दिया था और अंबाती रायडू रिटायर्ड हर्ट हो गए थे लेकिन इसके बावजूद रैना ने जबर्दस्ती जोखिम भरा शॉट खेल अपना विकेट गंवा दिया. वैसे ये तो महज शुरुआत भर है, सिर्फ एक पारी से सुरेश रैना के टैलेंट पर सवाल खड़ा कर देना गलत होगा. बाएं हाथ का ये बल्लेबाज आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर है. रैना के बल्ले से 201 मैचों में 5,495 रन निकले हैं.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link