[ad_1]
नई दिल्ली. आईपीएल 2021 (IPL 2021) सहित इंटरनेशनल स्तर और घरेलू स्तर पर क्रिकेट का रोमांच जारी है. 21 सितंबर को पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच दुबई में आईपीएल 2021 का 32वां मुकाबला खेला जाएगा. आईपीएल के इस सीजन के दूसरे चरण का यह तीसरा मैच है. इसके अलावा भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम के बीच में पहला वनडे मैच का भी रोमांच देखने को मिलेगा. इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की महिला टीम के बीच शाम 5.30 बजे से तीसरा वनडे मैच खेला जाएगा. शुरुआती दोनों मैचों में इंग्लैंड ने जीत दर्ज की थी.
इनके अलावा काउंटी चैंपियनशिप में डिवीजन 1, 2 और 3 के मुकाबले खेले जाएंगे. डिवीजन 2 के 3 मुकाबले, डिवीजन 3 के 3 मुकाबले और डिवीजन 1 के 3 मुकाबले मंगलवार से शुरू होंगे. नीदरलैंड्स और स्कॉटलैंड की अंडर 19 टीम आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप क्वालीफायर यूरोपियन रीजन में तीसरे मैच में आमने सामने होगी.
T20 World Cup: बाबर आजम और पाकिस्तान की आई शामत, टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी हुई फेल
बंगाल टी20 चैलेंज और पाकिस्तान एसोसिएशन टी20 लीग
पाकिस्तान क्रिकेट एसोसिएशन टी20 लीग में खैबर पख्तूनख्वा बनाम नॉर्दन के बीच और बलूचिस्तान बनाम साउर्दन पंजाब के बीच मुकाबला खेला जाएगा. बंगाल टी20 चैलेंज में कंजनजंगा वारियर्स बनाम कोलकाता हीरोज और खड़गपुर ब्लास्टर्स बनाम कृष्णानगर चैलेंजर्स के बीच मैच खेला जाएगा. आईपीएल 2021 में खेले गए 31वें मैच की बात करें तो विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों 9 विकेट से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link