[ad_1]
नई दिल्ली. क्रिस गेल (Chris Gayle) वर्ल्ड क्रिकेट का जाना-माना नाम है. आज यानी 21 सितंबर को वे 42 साल के हाे गए हैं. 1999 में इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले गेल कई बड़े कारनामे कर चुके हैं. वे ओवरऑल करियर में 1500 से अधिक छक्के और 3 हजार से अधिक चौके लगा चुके हैं. इतना ही नहीं वे टी20 में 14 हजार रन बनाने वाले दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज हैं. वेस्टइंडीज ने 2 बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब भी जीता है. गेल दोनों बार टीम में थे. अगले महीने यूएई और ओमान में टी20 वर्ल्ड कप के मुकाबले शुरू होने हैं. उन्हें टूर्नामेंट के वेस्टइंडीज टीम में जगह मिली है.
क्रिस गेल टेस्ट में तीसरा शतक, वनडे में दोहरा शतक और टी20 इंटरनेशनल में शतक लगा चुके हैं. यह कारनामा उनके अलावा दुनिया का कोई बल्लेबाज नहीं कर सका है. वे टी20 में सबसे तेज शतक लगाने वाले और सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्हाेंने 2013 आईपीएल में आरसीबी की ओर से खेलते हुए पुणे के खिलाफ 30 गेंद पर शतक लगाया था. इतना ही नहीं उन्होंने मैच में नाबाद 175 रन भी बनाए थे. उनसे अधिक रन टी20 की एक पारी में और कोई नहीं बना सका है.
गेल के अलावा टी20 में कोई 1000 छक्के नहीं लगा सका
क्रिस गेल ने टी20 में अब तक 1042 छक्के लगाए हैं. उनके अलावा कोई अन्य बल्लेबाज यह कारनामा नहीं कर सका है. दूसरे नंबर पर वेस्टइंडीज के ही कायरन पोलार्ड हैं. उन्होंने 756 छक्के लगाए हैं. टी20 की एक पारी में 18 छक्के का रिकॉर्ड भी गेल के ही नाम है. उन्हाेंने 2017 में बांग्लादेश प्रीमियर लीग के एक मुकाबले में रंगापुर राइडर्स की ओर से खेलते हुए यह कारनामा किया था. वे वेस्टइंडीज के कप्तान भी रह चुके हैं.
301 वनडे में 10 हजार से अधिक रन
क्रिस गेल वेस्टइंडीज की ओर से वनडे में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. वे और ब्रायन लारा ही वेस्टइंडीज की ओर से वनडे में 10 हजार से अधिक रन बना सके हैं. गेल ने 301 वनडे में 38 की औसत से 10480 रन बनाए हैं. 25 शतक और 54 अर्धशतक लगाया है. वे 103 टेस्ट में 42 की औसत से 7214 रन बना चुके हैं. 15 शतक और 37 अर्धशतक लगाया है. वहीं 74 टी20 इंटरनेशनल में गेल 29 की औसत से 1854 रन बना चुके हैं. 2 शतक और 14 अर्धशतक लगाया है.
यह भी पढ़ें: IPL 2021: टी20 में दिग्गज बल्लेबाज लगा चुका है 430 छक्के, लेकिन आईपीएल में ‘ZERO’ हुआ
ओवरऑल टी20 में 22 शतक जड़े
क्रिस गेल के ओवरऑल टी20 करियर की बात करें तो वे 446 मैच में 37 की औसत से 14261 रन बना चुके हैं. 22 शतक और 87 अर्धशतक लगाया है. 1104 चौके और 1042 छक्के लगाए हैं. वे फर्स्ट क्लास क्रिकेट और लिस्ट ए क्रिकेट दोनों में 13-13 हजार से अधिक रन बना चुके हैं. वे अंडर-19 वर्ल्ड कप, टी20 वर्ल्ड कप, वनडे वर्ल्ड कप, चैंपियंस ट्रॉफी और वर्ल्ड कप क्वालिफायर में शतक लगाने वाले दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज हैं. वे वनडे में सबसे तेज दोहरा शतक लगाने वाले खिलाड़ी भी हैं. उन्होंने 2015 वर्ल्ड कप में जिम्बाब्वे के खिलाफ 138 गेंद पर यह कारनामा किया था.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link