IPL 2021: यशस्वी जायसवाल ने खेली करियर की बेस्ट पारी, लगातार तीसरे दिन युवा बल्लेबाज का धमाका

0
107

[ad_1]

नई दिल्ली. यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में शानदार आगाज किया है. राजस्थान रॉयल्स (RR) की ओर से खेलते हुए 19 साल के इस युवा बल्लेबाज ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 49 रन की पारी खेली. 12वां टी20 मैच खेल रहे यशस्वी का यह करियर का बेस्ट प्रदर्शन है. लगातार तीसरे दिन युवा ओपनर बल्लेबाज ने टी20 लीग में अच्छा प्रदर्शन किया है. पहले दिन ऋतुराज गायकवाड़ ने और दूसरे दिन शुभमन गिल ने उम्दा प्रदर्शन दिखाया था. मैच में पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. राजस्थान ने पहले खेलते हुए 185 रन बनाए हैं.

यशस्वी जायसवाल ने 36 गेंद का सामना किया और 49 रन बनाए. उन्होंने 6 चौके और 2 छक्के लगाए. हालांकि वे टी20 करियर का पहला अर्धशतक नहीं लगा सके. इससे पहले वे 11 टी20 मैच में 19 की औसत से सिर्फ 209 रन बना सके थे. 40 रन उच्चतम स्कोर था. हालांकि लिस्ट ए क्रिकेट में उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है. वे 21 मैच में 52 की औसत से 987 रन बना चुके हैं. 3 शतक और 4 अर्धशतक लगाया है.

ऋतुराज ने नाबाद 88 रन बनाए थे

19 सितंबर को मौजूदा सीजन के पहले मुकाबले में सीएसके के युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने खराब शुरुआत के बाद टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया था. उन्होंने 58 गेंद पर नाबाद 88 रन बनाए थे. 9 चौके और 4 छक्के लगाए थे. उनकी पारी की बदौलत चेन्नई ने मुंबई इंडियंस को मैच में 20 रन से हराया. वहीं दूसरे मुकाबले में केकेआर के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने आरसीबी के खिलाफ 34 गेंद पर शानदार 48 रन बनाए थे. 6 चौके और एक छक्का लगाया था. टीम ने मुकाबला 9 विकेट से जीता भी था.

यह भी पढ़ें: IPL 2021: 150वें टी20 मैच में धमाका करने को तैयार RR का बल्लेबाज, चौके से अधिक छक्के लगाए

यह भी पढ़ें: IPL 2021: पंजाब किंग्स ने सिर्फ 43 छक्के वाले खिलाड़ी को दिया मौका, टी20 में 1000 छक्के लगाने वाला बाहर

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

पंजाब किंग्स: केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, एडेन मार्करम, निकोलस पूरन, दीपक हुडा, फैबियन एलन, आदिल रशीद, इशान पोरेल, हरप्रीत बरार, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी.

राजस्थान रॉयल्स: एविन लुईस, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, रियान पराग, महिपाल लोमरोर, राहुल तेवतिया, क्रिस मॉरिस, मुस्तफिजुर रहमान, चेतन सकारिया और कार्तिक त्यागी.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here