T20 World Cup: बाबर आजम और पाकिस्तान की आई शामत, टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी हुई फेल

0
109

[ad_1]

नई दिल्ली. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) इन दिनों बड़ी परेशानी से गुजर रहा है. न्यूजीलैंड के बाद इंग्लैंड ने भी पाकिस्तान का दौरा कर रद्द किया है. दाैरा रद्द होने से टीम की टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी (ICC T20 World Cup) को बड़ा झटका है. टीम को अब 84 दिन बिना टी20 मैच खेले रहने होगा और टीम अब सीधे 24 अक्टूबर को वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ मुकाबला खेलेगी. बाबर आजम (Babar Azam) पहली बार वर्ल्ड कप में टीम की कमाल संभाल रहे हैं.

न्यूजीलैंड को पाकिस्तान दौरे पर 5 टी20 जबकि इंग्लैंड को 2 टी20 के मुकाबले खेलने थे. यानी वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान की टीम बड़ी टीमों से मुकाबला खेलकर तैयारी पुख्ता कर लेती. लेकिन अब ऐसा नहीं हो सकेगा. दूसरी ओर दुनिया की अन्य टीमों के सभी बड़े खिलाड़ी आईपीएल खेल रहे हैं और वे भी यूएई में. यूएई में ही टी20 वर्ल्ड कप भी होना है. ऐसे में अन्य टीमों की तैयारी पाकिस्तान के मुकाबले काफी बेहतर मानी जा सकती है.

अंतिम मुकाबला वेस्टइंडीज में खेला

पाकिस्तान ने अंतिम टी20 इंटरनेशनल मुकाबला 31 जुलाई को वेस्टइंडीज में खेला था. टीम ने यह मुकाबला 7 रन जीता भी था. लेकिन सीरीज के अंतिम 2 मुकाबले बारिश के कारण नहीं हो सके थे. पहला मैच भी नहीं हो सका था. टीम ने 4 मैचों की सीरीज पर 1-0 से कब्जा किया था. यानी टीम को वेस्टइंडीज दौरे पर भी टी20 में कुछ खास तैयारी करने का मौका नहीं मिला था.

भारत और पाकिस्तान ने सबसे अधिक मुकाबल खेले

टी20 वर्ल्ड कप अंतिम बार 2016 में खेला गया था. 3 अप्रैल 2016 को हुए फाइनल में वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को 4 विकेट से हराया था. 4 अप्रैल 2016 से अब तक टी20 रिकॉर्ड को देखें तो टीम इंडिया ने ही सबसे अधिक टी20 इंटरनेशनल के मुकाबले खेले. टीम ने 72 में से 45 टी20 मैच जीते. 22 में टीम को हार मिली. दूसरी ओर पाक ने इस दौरान 71 टी20 में से 46 में जीत हासिल की. 20 मैच में उसे शिकस्त मिली.

यह भी पढ़ें: IPL 2022: आईपीएल में लखनऊ टीम की जगह पक्की! टीम इंडिया जल्द खेलने जा रही है इंटरनेशनल मैच

यह भी पढ़ें: IPL 2021: वेंकटेश अय्यर बतौर ऑलराउंडर कर चुके हैं कमाल, खेल चुके हैं 198 रन की आतिशी पारी

इंग्लैंड ने खेले सिर्फ 50 मैच

पिछले 5 साल के टी20 के आंकड़े देखें तो वेस्टइंडीज ने 67, ऑस्ट्रेलिया ने 58 और न्यूजीलैंड ने 57 टी20 के मुकाबले खेले. वेस्टइंडीज ने 24, ऑस्ट्रेलिया ने 29 और न्यूजीलैंड ने 25 मैच जीते. वहीं श्रीलंका ने 56 में से 16, साउथ अफ्रीका ने 51 में से 27, बांग्लादेश ने 50 में से 21 और इंग्लैंड ने 50 में से 29 टी20 मैच जीते हैं. कुल 78 टीमों ने इस दौरान कम से कम एक टी20 का मुकाबले खेला है.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here