[ad_1]
नई दिल्ली. कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान ऑयन मॉर्गन (Eoin Morgan) ने आईपीएल के 14वें सीजन (IPL 2021) के 34वें मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. अबु धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में गुरुवार को इस मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टॉस के लिए उतरे जो यूएई चरण का उनका पहला मैच है. वह पिछले मैच में चेन्नई के खिलाफ कप्तानी करने नहीं उतरे थे.
प्लेइंग-XI की बात करें तो मुंबई टीम में केवल एक बदलाव है और रोहित शर्मा की वापसी हुई है. वह अनमोलप्रीत सिंह की जगह उतरे, जबकि कोलकाता टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. मॉर्गन ने कहा, ‘हम पहले गेंदबाजी करेंगे क्योंकि पिछले मैच में यही काम किया था और हम उसी फॉर्म्युला पर चल रहे हैं.’
मुंबई इंडियंस को यूएई चरण के उसके पहले मुकाबले में 3 बार की चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 रन से हराया था. वहीं कोलकाता ने विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 9 विकेट से मात देकर इस चरण में जीत से आगाज किया.
कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेइंग-XI): शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, राहुल त्रिपाठी, नीतीश राणा, ऑयन मॉर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, लॉकी फर्ग्युसन, वरुण चक्रवर्ती और प्रसिद्ध कृष्णा
मुंबई इंडियंस (प्लेइंग-XI): क्विंटन डि कॉक (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, सौरभ तिवारी, कायरन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, एडम मिल्ने, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link