[ad_1]
नई दिल्ली. आईपीएल (IPL 2021) के 34वें मैच में मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स (Mumbai Indians vs Kolkata knight Riders) के बीच अबु धाबी में टक्कर होगी. मुंबई इंडियंस ने अपना पिछला मैच चेन्नई सुपरकिंग्स से गंवाया था जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स ने आरसीबी को करारी मात दी थी. मुंबई की टीम आठ में से 4 मैच जीतकर आईपीएल अंकतालिका में 5वें स्थान पर है. वहीं आयन मॉर्गन की अगुवाई वाली टीम केकेआर अंकतालिका में छठे स्थान पर है. इस मैच में मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या की वापसी हो सकती है. रोहित घुटने में दर्द और हार्दिक मामूली चोट के कारण चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ नहीं खेल पाये थे जिसमें कायरन पोलार्ड ने टीम की अगुवाई की थी.
आईपीएल मैच किस समय शुरू होगा?
आईपीएल 2021 का 34वां मैच मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच भारतीय समयानुसार शाम 7.30 खेला जाएगा. टॉस शाम 7 बजे होगा.
आईपीएल 2021 का 34वां मैच कहां होगा?
आईपीएल 2021 का 34वां मैच 23 सितंबर गुरुवार को अबु धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला जाएगा.
आईपीएल 2021 का लाइव प्रसारण कहां देखें?
आईपीएल 2021 के मैचों का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा.
आईपीएल के मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं?
आईपीएल 2021 के मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर देख सकते हैं. इसके साथ ही आप लाइव अपडेट्स के लिए हमारी वेबसाइट https://hindi.news18.com/ipl-2021/ को फॉलो कर सकते हैं.
दोनों टीमें इस प्रकार हैं :
कोलकाता नाइट राइडर्स: आयन मॉर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक, गुरकीरत सिंह मान, करुण नायर, नितीश राणा, राहुल त्रिपाठी, शुभमन गिल, हरभजन सिंह, कमलेश नागरकोटी, कुलदीप यादव, लॉकी फर्ग्यूसन, पवन नेगी, एम प्रसिद्ध कृष्णा, संदीप वारियर , शिवम दुबे, टिम साउदी, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती, आंद्रे रसेल, बेन कटिंग, शाकिब अल हसन, सुनील नारायण, वेंकटेश अय्यर, शेल्डन जैक्सन, टिम सेफर्ट.
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान) क्विंटन डिकॉक, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, आदित्य तारे, अनमोलप्रीत सिंह, क्रिस लिन, सौरभ तिवारी, अनुकुल रॉय, अर्जुन तेंदुलकर, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, जेम्स नीशाम, जयंत यादव, कीरोन पोलार्ड , मार्को जानसेन, युद्धवीर सिंह, एडम मिल्ने, धवल कुलकर्णी, जसप्रीत बुमराह, मोहसिन खान, नाथन कूल्टर-नाइल, पीयूष चावला, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link