[ad_1]
नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन (IPL-2021) के 35वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और तीन बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स टीम (RCB vs CSK) आमने-सामने हैं. शारजाह में इस मैच में सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया. हालांकि रेतीले तूफान की वजह से टॉस में आधे घंटे की देरी हुई.
चेन्नई ने यूएई चरण की शानदार शुरुआत की और पहले मैच में रिकॉर्ड 5 बार की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस को मात दी. वहीं, आरसीबी टीम को कोलकाता नाइटराइडर्स ने अबु धाबी में 9 विकेट से हराया था. इस मुकाबले के लिए चेन्नई टीम ने प्लेइंग- XI में कोई बदलाव नहीं किया है.
🚨 Sandstorm Alert 🚨
Toss delayed in Sharjah by 10 mins! #VIVOIPL #RCBvCSK pic.twitter.com/tERTPwrpGx
— IndianPremierLeague (@IPL) September 24, 2021
वहीं, बैंगलोर टीम में 2 बदलाव हैं. कप्तान कोहली ने बताया कि नवदीप सैनी को सचिन बेबी की जगह शामिल किया गया है जबकि काइल जेमिसन के स्थान पर टिम डेविड को मौका दिया गया है. टिम डेविड आरसीबी के लिए डेब्यू करेंगे.
इस मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग-XI
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर- विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, एस भरत (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स, टिम डेविड, वानिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी और युजवेंद्र चहल
चेन्नई सुपर किंग्स – ऋतुराज गायकवाड़, फाफ डुप्लेसी, मोईन अली, अंबाती रायडू, सुरेश रैना, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर और जोश हेजलवुड
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link