[ad_1]
नई दिल्ली. IPL 2021 हमेशा से ही युवा खिलाड़ियों को अपना टैलेंट दिखाने का मंच देता है. इस प्लेटफॉर्म से भारतीय टीम को कई मैच विनर खिलाड़ी मिले हैं. अब जम्मू-कश्मीर का एक और टैलेंटेड तेज गेंदबाज आईपीएल में खेलता दिख सकता है. बात हो रही है उमरान मलिक (Umran Malik) की, जिन्हें सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने अपनी टीम में शामिल किया है.
उमरान मलिक जम्मू-कश्मीर के तेज गेंदबाज हैं. उमरान अपनी स्विंग के लिए जाने जाते हैं और इसी साल उन्हें नेट गेंदबाज के तौर पर सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने साथ जोड़ा था.
उमरान मलिक को टी नटराजन की जगह टीम में शॉर्ट टर्म कोविड-19 रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया गया है. बता दें टी नटराजन को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले से पहले कोविड पॉजिटिव पाया गया था. जिसके बाद उन्हें आइसोलेट कर दिया गया. साथ ही उनके अलावा टीम के 6 और सदस्यों को आइसोलेट कर दिया गया था.
बता दें उमरान मलिक ने महज एक ही टी20 मैच खेला है और अपने डेब्यू मुकाबले में उन्होंने रेलवे के खिलाफ तीन विकेट चटकाए थे.
उमरान मलिक उस वक्त चर्चा में आए थे जब उन्होंने टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर और जम्मू-कश्मीर के कप्तान परवेज रसूल पर बड़ा आरोप लगाया था. उमरान मलिक ने रसूल पर उनका करियर बर्बाद करने की कोशिश का आरोप लगाया था.
उमरान मलिक और अब्दुल समद ने परवेज रसूल को एक स्वार्थी कप्तान करार दिया था. साथ ही उन्होंने आरोप लगाया था कि रसूल का रवैया किसी तानाशाह से कम नहीं है. हालांकि अपने टैलेंट के दम पर आज अब्दुल समद और उमरान मलिक आईपीएल टीमों में जगह बना चुके हैं.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link