[ad_1]
नई दिल्ली. आईपीएल 2021 (IPL 2021) के दूसरे चरण का पहला डबल हेडर 25 सितंबर यानी शनिवार को खेला जाएगा. इसके अलावा आईसीसी मैन्स क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग 2, आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप क्वालीफायर यूरोपियन रीजन, एवरेस्ट प्रीमियर लीग, बेल्जियम बनाम ऑस्ट्रिया के बीच टी20 मैच, बांग्लादेश और अफगानिस्तान की अंडर 19 के बीच एकमात्र टेस्ट मैच, पाकिस्तान नेशनल टी20 कप में भी क्रिकेट का रोमांच जारी रहेगा.
शनिवार को आईपीएल 2021 में पहला मैच दोपहर 3.30 बजे दिल्ली कैपिटल्स बनाम राजस्थान रॉयल्स के बीच अबु धाबी में खेला जाएगा. वहीं दूसरा मुकाबला शाम 7.30 बजे शारजाह में सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा.
एवरेस्ट प्रीमियर लीग का आगाज
इसके अलावा आईसीसी मैंस क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग 2 में पापुआ न्यू गिनी बनाम स्कॉटलैंड की टीम सुबह 11 बजे आमने सामने होगी. आयरलैंड और स्कॉटलैंड की टीम के बीच अंडर 19 वर्ल्ड कप क्वालीफायर यूरोपियन रीजन का मुकाबला दोपहर 2 बजे खेला जाएगा. वहीं आज से एवरेस्ट प्रीमियर लीग का भी रोमांच शुरू होने वाला है. पहला मुकाबला काठमांडु किंग्स इलेवन और ललितपुर के बीच खेला जाएगा.
IPL 2021 : चेन्नई का विजयी सफर जारी, बैंगलोर को हराकर फिर टॉप पर पहुंची धोनी की टीम
ऑस्ट्रिया और बेल्जियम की महिला टीम के बीच आज दो टी20 मैच खेले जाएंगे. अफगानिस्तान और बांग्लादेश की अंडर 19 टीमों के बीच चल रहे एकमात्र यूथ टेस्ट मैच का आज चौथा और आखिरी दिन है. पाकिस्तान की नेशनल टी20 कप का रोमांच शुरू हो चुका है. आज 2 मैच खेले जाएंगे. दोपहर 3.30 बजे खैबर पख्तूनख्वा बनाम साउर्दन पंजाब और शाम 8 बजे सिंध बनाम नॉर्दन के बीच मैच खेला जाएगा. सीएसए प्रांतीय टी20 कप में साउथ वेस्टर्न बनाम वेस्टर्न और नॉर्दन कैप बनाम लॉयंस के बीच मुकाबला खेला जाएगा.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link