IPL 2021: टी20 का नंबर-1 गेंदबाज 5 साल बाद आईपीएल में उतरा, 16.25 करोड़ वाले खिलाड़ी की जगह मौका

0
105

[ad_1]

अबुधाबी. राजस्थान राॅयल्स (RR) ने आईपीएल के एक मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है. मैच के लिए (DC vs RR) राजस्थान ने टी20 के नंबर-1 गेंदबाज तबरेज शम्सी (Tabraiz Shamsi) को मौका दिया है. वहीं 16.25 करोड़ रुपए में टीम में शामिल किए गए दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज क्रिस मॉरिस (Chris Morris) को प्लेइंग-11 में मौका नहीं मिला है. वे चोटिल हैं. दिल्ली ने अब तक 9 में से 7 मुकाबले जीते हैं. टीम 14 अंक के साथ टॉप पर है. वहीं राजस्थान ने 8 में से 4 मुकाबले जीते हैं. टीम 8 अंक के साथ पांचवें नंबर पर है.

बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज तबरेज शम्सी श्रीलंका में टी20 सीरीज खेलकर लौटे हैं. 31 साल के शम्सी ने अब तक दक्षिण अफ्रीका की तरफ से 30 वनडे में 40 विकेट और 42 टी20 इंटरनेशनल में 49 विकेट लिए हैं. आईपीएल नीलामी में उनकी कभी खास मांग नहीं रही और उन्होंने स्वीकार किया था कि पहले इससे उन पर प्रभाव पड़ता था. वे 2016 के बाद फिर टी20 लीग में खेल रहे हैं. तब वे आरसीबी की ओर से 4 मैच में सिर्फ 3 विकेट ले सके थे. इकोनॉमी 9 से अधिक की रही थी.

इकोनॉमी टी20 के हिसाब से बेहतरीन

तबरेज शम्सी के ओवरऑल टी20 करियर की बात करें तो वे 166 मैच में 22 की औसत से 187 विकेट ले चुके हैं. 5 बार 4 विकेट लेने का कारनामा किया है. उनकी इकोनॉमी 7.17 की है. यह टी20 के लिहाज से बेहतरीन है. 10 रन देकर 4 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन है. श्रीलंका दाैरे पर उन्होंने 3 मैच में 17 की औसत से 4 विकेट लिए. इकोनॉमी 6.70 की रही. 20 रन देकर 3 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन था.

यह भी पढ़ें: IPL 2021: आईपीएल के दूसरे चरण के 6 मुकाबले खत्म, टी20 वर्ल्ड कप खेलने वाले 7 खिलाड़ी फेल!

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग 11: यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, महिपाल लोमरोर, रियान पराग, डेविड मिलर, तबरेज शम्सी, मुस्ताफिजुर रहमान, चेतन सकारिया, राहुल तेवतिया और कार्तिक त्यागी.

दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग 11: शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कप्तान), शिमरोन हेटमयार, ललित यादव, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, आवेश खान, एनरिक नॉर्खिया और कागिसो रबाडा.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here