[ad_1]

पार्थिव पटेल ने सोशल मीडिया के जरिए बताया कि रविवार को उनके पिता का निधन हो गया (PC:parthiv patel instagram)
पार्थिव पटेल ने ट्वीट करके बताया कि रविवार को उनके पिता अजयभाई बिपिनचंद्र पटेल ने दुनिया को अलविदा कह दिया है
- News18Hindi
- Last Updated :
नई दिल्ली. पूर्व भारतीय विकेटकीपर पार्थिव पटेल के पिता का रविवार को निधन हो गया है. पार्थिव ने ट्वीट करके फैंस को इस खबर की जानकारी दी. पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने कहा कि मेरे पिता अजयभाई बिपिनचंद्र पटेल का 26 सितंबर को निधन हो गया है. उन्होंने फैंस से अपने पिता को प्रार्थनाओं में याद रखने के लिए कहा. 2019 में जब पार्थिव पटेल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम का हिस्सा थे, तो उस समय उनके पिता ब्रेन हेमरेज से जंग लड़ रहे थे और वो आईसीयू में भी एडमिट रहे थे. जिस वजह से पार्थिव की निजी और पेशेवर जिंदगी काफी डिस्टर्ब चल रही थी. उन्हें हर समय अपने पिता को लेकर डर लगा रहता था. पिता के निधन की खबर देते हुए भी वो बुरी तरह से टूटे हुए नजर आए.
पार्थिव ने 2019 में आईपीएल के एक मैच के बाद बताया था कि मैच खत्म होने के बाद जब वो ड्रेसिंग रूप में जाते थे तो वह अपना फोन देखते समय प्रार्थना करते थे कि अस्पताल से कोई बुरी खबर न हो. उन्होंने 2019 आईपीएल शुरू होने से पहले अपने पिता की हालात के बारे में बता दिया था. उनके पिता काफी लंबे समय पर अस्पताल में रहे थे.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link