Cricket Matches Today: IPL 2021 में आज मैदान पर होंगे धोनी, कोहली और रोहित, जानें क्रिकेट मैचों का शेड्यूल

0
132

[ad_1]

नई दिल्‍ली. आईपीएल 2021 (IPL 2021) के दूसरे चरण का दूसरा डबल हेडर 26 सितंबर यानी रविवार को खेला जाएगा. इसके अलावा ऑस्‍ट्रेलिया और भारतीय महिला टीम तीसरे वनडे मैच में आमने सामने है. इंग्‍लैंड और न्‍यूजीलैंड महिला टीम के बीच दोपहर 3.30 बजे 5वां वनडे मैच और ऑस्ट्रिया बनाम बेल्जियम की महिला टीम के बीच दोपहर 1.30 बजे तीसरा टी20 मैच खेला जाएगा. इसके अलावा ओमान और पपुआ न्‍यू गिनी के बीच आईसीसी मैन्‍स क्रिकेट वर्ल्‍ड कप लीग 2 का मुकाबला सुबह 11 बजे खेला जाएगा.
हॉन्‍ग कॉन्‍ग प्रीमियर लीग टी20 टूर्नामेंट, हॉन्‍ग कॉन्‍ग महिला प्रीमियर लीग, एवरेस्‍ट प्रीमियर लीग, पाकिस्‍तान नेशनल टी20 कप और सीएसए प्रांतीय टी20 कप में भी क्रिकेट का रोमांच जारी रहेगा.

लीग में जारी रहेगा खेल का रोमांच

आईपीएल 2021 के दूसरे चरण के दूसरे हेडर में दोपहर 3.30 बजे चेन्‍नई सुपर किंग्‍स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा. जबकि शाम 7.30 बजे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस की टीम आमने सामने होगी. हॉन्‍ग कॉन्‍ग प्रीमियर लीग में डायसक्‍वा लिटिल साई वान क्रिकेट क्‍लब बनाम हॉन्‍ग कॉन्‍ग क्रिकेट क्‍लब और यूनाइटेड सर्विस रिक्रिएशन बनाम कूलून क्‍लब के बीच मुकाबला खेला जाएगा.

TOP 10 Sports News : राजस्थान को हराकर दिल्ली कैपिटल्स टॉप पर, पंजाब किंग्स ने दर्ज की IPL-2021 की चौथी जीत

Sports News Live Updates: पंजाब किंग्स को मिली सीजन की चौथी जीत, सानिया मिर्जा के पास ओस्‍ट्रावा ओपन जीतने का मौका

हॉन्‍ग कॉन्‍ग महिला लीग में भाउहिनिया स्‍टार्स बनाम जेट्स और बिराटनगर बनाम चितवान की टीम आमने सामने होगी. एवरेस्‍ट प्रीमियर लीग में भैरहवा बनाम पोखरा के बीच मुकाबला खेला जाएगा. पाकिस्‍तान नेशनल टी20 कप में बलूचिस्‍तान बनाम साउर्दन पंजाब और सेंट्रल पंजाब बनाम खैबर पख्तूनख्वा की टीम आमने सामने होगी. सीएसए प्रांतीय कप में साउथ वेस्‍टर्न बनाम लॉयंस और नॉर्दन कैप बनाम वेस्‍टर्न के बीच मैच खेला जाएगा.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here