IPL 2021: मॉर्गन की चालाकी कैमरे में कैद हुई, डगआउट से आते हैं ‘कोड वर्ड’; देखें वीडियो

0
135

[ad_1]

नई दिल्ली. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने आईपीएल 2021 के सेकेंड हाफ (IPL 2021) में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. केकेआर ने पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) और फिर मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को शिकस्त देकर प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखा है. इन दोनों मैचों में, केकेआर ने वैसी ही आक्रामक क्रिकेट खेली, जैसा टीम के हेड कोच ब्रेंडन मैकुलम और मॉर्गन राष्ट्रीय टीम की कप्तानी के दौरान कर चुके हैं. इंग्लैंड को विश्व चैम्पियन बनाने वाले कप्तान मॉर्गन को अपने आस-पास कुछ ऐसे लोगों का होना पसंद है, जिनके साथ वह ठीक से घुल-मिल सकें. ऐसा ही एक शख्स हैं नाथन लीमन (Nathan Leamon). जो इंग्लैंड क्रिकेट टीम के एनालिस्ट हैं.

उन्होंने 2020 में पहली बार इंग्लैंड के दक्षिण अफ्रीका पर सबका ध्यान खींचा था, जब उन्होंने कुछ नंबर और लेटर के जरिए मॉर्गन को संदेश भेजा था. हालांकि, तब उनके इस काम की आलोचना हुई थी.

मॉर्गन के कहने पर ही केकेआर ने लीमन को अपने साथ जोड़ा है. इंग्लैंड को हाल के सालों में वनडे क्रिकेट में मिली सफलता के पीछे भी मॉर्गन और लीमन की जोड़ी का हाथ ही है. दोनों ने ऐसी कोड लैंग्वेज विकसित कर ली है, जिसके जरिए वो मैच के दौरान भी बातचीत करते हैं. आईपीएल 2021 के सेकेंड हाफ में दोनों इस ‘कोड रणनीति’ का इस्तेमाल करते नजर आ रहे हैं. इसका एक वीडियो सामने आया है. जो मुंबई इंडियंस के खिलाफ हुए मुकाबले का है. इसमें डग आउट में बैठे लीमन एक प्लेकार्ड के जरिए मैदान पर मॉर्गन को जानकारी देते नजर आए.

इंग्लैंड की टीम भी कोड लैंग्वेज का इस्तेमाल कर चुकी
दरअसल, यह घटना तब कैमरे में रिकॉर्ड हुई, जब मैच के दौरान कॉमेंटेटर कोलकाता के कोच ब्रैंडन मैकुलम से डगआउट के पास खड़े होकर बात कर रहे थे. इसी दौरान लीमन को एक प्लेकार्ड के साथ देखा गया, जिस पर एक नंबर पर लिखा हुआ था. इसका आकार इतना बड़ा था कि दूर से भी साफ दिखाई दे रहा था.

लीमन बार-बार यह नंबर मॉर्गन को दिखा रहे थे. फिलहाल, यह तो समझ नहीं आ रहा कि इस नंबर के जरिए लीमन टीम के कप्तान मॉर्गन को क्या बताना चाह रहे थे. लेकिन, यह अनुमान लगाया जा सकता है कि मैदान के बाहर से मॉर्गन को गेंदबाजी में बदलाव को लेकर टिप्स दी जा रही थी. हालांकि, यह पहला मौका नहीं है, जब मैदान पर इस तरह के कोड को इस्तेमाल करते देखा गया है. इंग्लैंड के ड्रेसिंग रूम में भी ऐसा कई बार हो चुका है, जब मैदान पर खड़े कप्तान को कोड के जरिए अहम संदेश दिए गए.

IPL 2021: KKR का यह खिलाड़ी बढ़ा सकता है धोनी की परेशानी, CSK के खिलाफ 6 मैच में ठोक चुका 4 फिफ्टी

केकेआर की पहले भी आलोचना हुई थी
आईपीएल 2021 के पहले हाफ में भी कोलकाता नाइट राइडर्स की ‘कोड वर्ड रणनीति’ सामने आ चुकी है. हालांकि, तब पूर्व दिग्गजों ने इस पर नाराजती जताई थी. तब वीरेंद्र सहवाग ने कहा था कि
अगर डग आउट से खेल को यूं चलाने की इजाजत दी जाती है, तो फिर मैदान पर कोई भी कप्तानी कर सकता है.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here