[ad_1]
नई दिल्ली. विराट कोहली (Virat Kohli) की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) आईपीएल 2021 (IPL 2021) के दूसरे चरण में अभी तक कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ आरसीबी को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा. केकेआर के खिलाफ कोहली महज 5 रन ही बना पाए थे, वहीं चेन्नई के खिलाफ उन्होंने 53 रन की शानदार पारी खेली थी.
वह अब टी20 क्रिकेट की एक बड़ी उपलब्धि के काफी करीब पहुंच गए हैं. कोहली टी20 क्रिकेट में 10 हजार रन पूरे करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बनने से महज 13 रन दूर हैं. रविवार को उनके सामने आईपीएल की सबसे सफल टीम और रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस की चुनौती होगी.
अभी तक सिर्फ 4 क्रिकेटर ही बना पाए 10 हजार टी20 रन
कोहली के नाम अभी 313 टी20 मैच में 9 हजार 987 रन है. अभी तक सिर्फ चार क्रिकेटर भी इस उपब्लिध को हासिल कर पाए हैं. क्रिस गेल, कायरन पोलार्ड, शोएब मलिक और डेविड वॉर्नर ने टी20 क्रिकेट में 10 हजार से अधिक रन बनाए हैं. 313 टी20 मैचों में कोहली ने भारत के लिए 90 और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए 201 आईपीएल मैच खेले हैं.
‘कैसे-कैसों को दिया है’, जब सहवाग ने यह गाना गाकर कैफ के सलेक्शन पर मारा था ताना
IPL 2021: गंभीर ने धोनी को दी चौथे नंबर पर बैटिंग की सलाह, बताई यह वजह
उन्होंने इंटरनेशनल स्तर पर 3 हजार 159 रन बनाए हैं, जबकि आईपीएल में 6 हजार से भी ज्यादा रन हैं. टी20 क्रिकेट में कोहली ने नाम 5 शतक और 73 अर्धशतक है. हालांकि इंटरनेशनल स्तर पर वो अभी तक टी20 क्रिकेट में एक भी शतक नहीं लगा पाए. कोहली जब केकेआर के खिलाफ मुकाबले के लिए मैदान पर उतरे थे, तो वो इसी के साथ किसी एक फ्रेंचाइजी से 200 आईपीएल मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन गए थे. वो 2008 में इस फ्रेंचाइजी से जुड़े थे
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link