Sports News Live Updates: पंजाब किंग्स को मिली सीजन की चौथी जीत, सानिया मिर्जा के पास ओस्‍ट्रावा ओपन जीतने का मौका

0
119

[ad_1]

पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने आईपीएल 2021 में अपनी उम्मीद को जिंदा रखा है. टीम ने लीग के अपने 10वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 5 रन से हराया. यह टीम की सीजन की चौथी जीत है. अनुभवी भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा (Sania Mirza) ने शनिवार को अपनी जोड़ीदार शुआई झांग के साथ माकोटो नोनोमिया और एरि होजुमी की जोड़ी को सीधे सेट में हराकर ओस्ट्रावा ओपन (Ostrava Open 2021) में फाइनल में प्रवेश कर लिया. यह सानिया का सत्र का दूसरा फाइनल है और उनके पास साल का पहला खिताब जीतने का मौका बन गया है.

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here