[ad_1]
नई दिल्ली. टी20 क्रिकेट में गेंदबाजों पर दोबरा दबाव रहता है. एक तरफ रन रोकने होते हैं तो दूसरी ओर विकेट भी हासिल करने होते हैं. ऐसे में अगर हाई वोल्टेज मुकाबले में गेंदबाज को विकेट मिल जाए तो उसका जोश बढ़ जाता है. ऐसा ही कुछ मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बीच हुए मुकाबले में देखने को मिला. आरसीबी इस मैच में पहले बल्लेबाजी कर रही थी और टीम ने पहले 8 ओवर में 1 विकेट खोकर 63 रन बना लिए थे. कप्तान विराट कोहली और विकेटकीपर श्रीकर भरत क्रीज पर थे.
आरसीबी की पारी का 9वां ओवर लेग स्पिनर राहुल चाहर फेंकने आए. इस ओवर की दूसरी गेंद पर विराट ने चौका जड़ दिया. तीसरी गेंद पर भी विराट ने जोरदार कट शॉट खेला. गेंद तेजी से प्वाइंट पर खड़े हार्दिक पंड्या की तरफ गई. उन्होंने अपनी दाईं और छलांग लगाई. लेकिन कैच नहीं लपक पाए और विराट ने एक रन चुरा लिया.
विराट का कैच छूटने की झुंझलाहट और दर्द चाहर के चेहरे पर साफ नजर आई. अगली ही गेंद पर भरत ने छक्का जड़कर इस जख्म को और बड़ा कर दिया. लेकिन चाहर भी चालाक गेंदबाज हैं. उन्होंने एक बार फिर बल्लेबाज को बड़ा शॉट खेलने के लिए लालच दिया औऱ फ्लाइटेड गेंद फेंकी. भरत इस बार चाहर के जाल में फंस गए. उन्होंने हवाई शॉट खेला. लेकिन गेंद पूरी तरह बल्ले पर नहीं आई और वाइड लॉन्ग ऑफ पर खड़े सूर्यकुमार ने हार्दिक की तरह गलती नहीं की और कैच लपक लिया और यह छोटी सी लड़ाई चाहर जीत गए.
इसके बाद उन्होंने गुस्से में इस विकेट का जश्न मनाया. इसका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें मुंबई इंडियंस के लेग स्पिनर का भरत को आउट करने के बाद का रिएक्शन देखा जा सकता है.
— Simran (@CowCorner9) September 26, 2021
IPL 2021 के बीच धोनी के धुरंधर ने लिया संन्यास का फैसला, अब देश के लिए टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलेगा
चाहर दुर्भाग्यशाली रहे, अगर विराट का कैच नहीं छूटता तो वो विकेट भी उनके खाते में जाता. हालांकि, वो भरत और विराट के बीच दूसरे विकेट के लिए हुई 68 रन की पार्टनरशिप तोड़ने में जरूर सफल रहे. इस मैच में चाहर को इसके अलावा कोई विकेट नहीं मिला और वो किफायती गेंदबाजी भी नहीं कर पाए. ग्लेन मैक्सवेल ने उनकी गेंदों पर कई बार रिवर्स स्वीप खेल रन बटोरे. चाहर ने अपने 4 ओवर में 33 रन देकर 1 विकेट लिया.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link