[ad_1]
नई दिल्ली. आईपीएल 2021 (IPL 2021) के दूसरे चरण के मुकाबले खेले जा रहे हैं. 8 में से 6 टीमों ने 14-14 लीग मुकाबलों में से 10 मैच खेल लिए हैं. यानी उनके सिर्फ 4 ही मैच बचे हैं. आज होने वाले राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के मैच के रिजल्ट का टॉप-3 टीमों पर कोई असर नहीं होगा. प्वाइंट टेबल पर टॉप-3 में काबिज 2 टीमें अब तक आईपीएल का खिताब नहीं जीत सकी हैं. ऐसे में इस बार नया चैंपियन टी20 लीग को मिल सकता है. सीएसके की टीम 16 अंक के साथ टॉप पर है.
दिल्ली कैपिटल्स 16 अंक के साथ दूसरे और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 12 अंक के साथ तीसरे नंबर पर है. ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली और विराट कोहली की कप्तानी वाली आरसीबी ने अब तक आईपीएल का खिताब नहीं जीता है. पिछले सीजन में भी दिल्ली की टीम फाइनल में पहुंची थी, लेकिन उसे मुंबई से हार मिली थी. मुंबई की टीम मौजूदा सीजन में अब तक 10 में से सिर्फ 4 मुकाबले जीत सकी है. टीम अभी टेबल में 7वें नंबर पर है. उसके प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना अब बेहद कम हो गई है.
कोहली के पास ट्रॉफी जीतने का अंतिम मौका
विराट कोहली आईपीएल की शुरुआत से ही आरसीबी से जुड़े हुए हैं. वे अब तक बतौर खिलाड़ी टी20 लीग की ट्रॉफी नहीं जीत सके हैं. वे अभी आरसीबी के कप्तान हैं. लेकिन मौजूदा सीजन के बाद वे कप्तानी छोड़ने की बात कह चुके हैं. ऐसे में बतौर कप्तान उनके पास टी20 ट्रॉफी जीतने का यह अंतिम मौका है. आरसीबी की टीम 2009, 2011 और 2016 में फाइनल में पहुंची, लेकिन कभी भी खिताब पर कब्जा नहीं कर सकी.
दिल्ली का प्रदर्शन लगातार सुधर रहा है
दिल्ली कैपिटल्स हालांकि अब तक सिर्फ एक बार फाइनल में पहुंच सकी है. लेकिन पिछले कुछ सीजन से टीम का प्रदर्शन लगातार सुधर रहा है. टीम 2019 में तीसरे नंबर पर रही थी. 2020 में टीम रनरअप रही. मौजूदा सीजन में भी उसका प्रदर्शन अच्छा है. सीनियर बल्लेबाज शिखर धवन के अलावा पृथ्वी शॉ, कप्तान ऋषभ पंत और तेज गेंदबाजों ने शानदार खेल दिखाया है.
यह भी पढ़ें: नीरज चाेपड़ा के डांस का नया वीडियो वायरल, केबीसी के बाद अब नए सेट पर धमाल मचाने को तैयार
सिर्फ 5 टीमें जीत सकी हैं खिताब
मौजूदा आईपीएल सीजन में खेल रही 8 टीमों की बात की जाए तो सिर्फ 5 टीमें ही अबतक टी20 लीग का खिताब जीत सकी हैं. मुंबई इंडियंस ने सबसे अधिक 5 बार खिताब जीता है. सीएसके ने 3 बार जबकि केकेआर ने 2 बार टाइटल पर कब्जा किया है. राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम एक-एक बार खिताब जीतने में सफल रही हैं. हालांकि हैदराबाद की टीम मौजूदा सीजन में प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है. दिल्ली और आरसीबी के अलावा पंजाब किंग्स की टीम भी खिताब नहीं जीत सकी है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link