[ad_1]
दुबई. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने आईपीएल 2021 के एक मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ डेविड वॉर्नर को बाहर कर दिया है. वॉर्नर (David Warner) टी20 में 10 हजार रन बनाने वाले चुनिंदा खिलाड़ियों में से एक हैं. इसके अलावा वे टीम के कप्तान भी रह चुके हैं. लेकिन मौजूदा सीजन में खराब प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें प्लेइंग-11 में जगह नहीं मिली. टी20 वर्ल्ड कप के मुकाबले भी यूएई में ही होने हैं. ऐसे में टूर्नामेंट से टीम से बाहर होना उनके लिए झटके की तरह है, क्योंकि यह तैयारी के लिए अच्छा मौका है. हैदराबाद की टीम प्लेऑफ की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी है.
डेविड वॉर्नर आईपीएल में सबसे अधिक रन बनाने वाले विदेशी खिलाड़ी हैं. वे अब तक 150 मैच में 42 की औसत से 5449 रन बना चुके हैं. स्ट्राइक रेट 140 का है. वे 4 शतक और 50 अर्धशतक भी लगा चुके हैं. उनके ओवरऑल टी20 करियर की बात करें तो वे 306 मैच में 38 की औसत से 10019 रन बना चुके हैं. 8 शतक और 82 अर्धशतक लगाया है. स्ट्राइक रेट 141 का है. दुनिया के सिर्फ 5 खिलाड़ी टी20 में 10 हजार से अधिक रन बना सके हैं. वे ऐसा करने वाले ऑस्ट्रेलिया के एकमात्र बल्लेबाज हैं.
8 पारियों में सिर्फ 195 रन बना सके
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज डेविड वॉर्नर आईपीएल के मौजूदा सीजन में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके. 8 मैच की 8 पारियों में उन्होंने 24 की औसत से 195 रन बनाए. 2 अर्धशतक लगाया. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 108 का रहा, जो करियर के स्ट्राइक रेट से बेहद कम है. वे दूसरे चरण के पहले 2 मुकाबलों में फेल रहे थे.
दोनों टीमाें की प्लेइंग-11 इस तरह है
राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग 11: यशस्वी जायसवाल, एविन लुईस, संजू सैमसन (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, महिपाल लोमरोर, रियान पराग, क्रिस मॉरिस, मुस्ताफिजुर रहमान, चेतन सकारिया, राहुल तेवतिया और जयदेव उनादकट.
सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग-XI : जेसन रॉय, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), प्रियम गर्ग, केन विलियमसन (कप्तान), अभिषेक शर्मा, जेसन होल्डर, अब्दुल समद, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, संदीप शर्मा और सिद्धार्थ कौल.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link