[ad_1]
नई दिल्ली. आईपीएल 2021 (IPL 2021) के 40वें मुकाबले में सोमवार को राजस्थान रॉयल्स (RR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीमें आमने सामने होगी. हैदराबाद पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है, मगर राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की उम्मीदें अभी जिंदा है. उसे इन उम्मीदों को और मजबूत करने के लिए हर हाल में हैदराबाद पर जीत हासिल करनी होगी. राजस्थान की टीम के 9 मैचों में 8 अंक हैं. सनराइजर्स हैदराबाद को 9 मैचों में सिर्फ एक सफलता मिली है.
राजस्थान रॉयल्स की गेंदबाजी इकाई ने अपने प्रभावशाली प्रदर्शन को जारी रखते हुए दिल्ली की मजबूत टीम को 6 विकेट पर 154 पर रोक दिया था, लेकिन बल्लेबाजी विभाग में संजू सैमसन को छोड़कर (70*) सभी ने निराश किया. युवा यशस्वी जायसवाल और महिपाल लोमरोर ने पंजाब के खिलाफ बल्ले से शानदार योगदान दिया था, लेकिन दिल्ली के खिलाफ दोनों नाकाम रहे.
SRH vs RR Dream11:
कप्तान: राशिद खान
उप कप्तान: संजू सैमसन
बल्लेबाज: केन विलियमसन, यशस्वी जायसवाल, डेविड मिलर
ऑल राउंडर्स: जेसन होल्डर, राहुल तेवतिया
गेंदबाज: राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, कार्तिक त्यागी, मुस्तफिजुर रहमान
सनराइजर्स हैदराबाद: केन विलियमसन (कप्तान), डेविड वॉर्नर, मनीष पांडे, शेरफेन रदरफोर्ड, ऋद्धिमान साहा, श्रीवत्स गोस्वामी, राशिद खान, विजय शंकर, मोहम्मद नबी, अभिषेक शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्थ कौल, खलील अहमद, टी नटराजन, बासिल थंपी, संदीप शर्मा, शाहबाज नदीम, अब्दुल समद, जे सुचित, जेसन होल्डर, विराट सिंह, प्रियम गर्ग, केदार जाधव, मुजीब-उर-रहमान, जेसन रॉय.
IPL 2021 के बीच धोनी के धुरंधर ने लिया संन्यास का फैसला, अब देश के लिए टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलेगा
राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, एविन लुईस, डेविड मिलर, क्रिस मॉरिस, ओशाने थॉमस, मुस्तफिजुर रहमान, तबरेज शम्सी, ग्लेन फिलिप्स, चेतन सकारिया, रेयान पराग, राहुल तेवतिया, आकाश सिंह, अनुज रावत, केसी करियप्पा, यशस्वी जायसवाल, शिवम दुबे, श्रेयस गोपाल, कार्तिक त्यागी, मयंक मार्कंडे, जयदेव उनादकट, कुलदीप यादव, महिपाल लोमरोर.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link