[ad_1]
इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के 40वें मैच में राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टक्कर होगी. ये मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. ये मुकाबला राजस्थान रॉयल्स के लिए बेहद अहम है क्योंकि वो अब भी प्लेऑफ की रेस में बरकरार है. दूसरी ओर हैदराबाद की टीम 9 मैचों में 8 हार के साथ प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है लेकिन ये टीम अब दूसरी टीमों का प्लेऑफ का गणित खराब कर सकती है. ऐसे में राजस्थान रॉयल्स को प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए अच्छा प्रदर्शन करना जरूरी होगा.
हैदराबाद की बल्लेबाजी बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई है. डेविड वॉर्नर, केन विलियमसन, मनीष पांडे, केदार जाधव जैसे नाम कुछ नहीं कर पाए हैं. यही वजह है कि राजस्थान के खिलाफ होने वाले मैच में ये टीम बड़े बदलावों के साथ उतर सकती है. दूसरी ओर राजस्थान रॉयल्स भी दिल्ली कैपिटल्स से मिली हार के बाद एविन लुईस और क्रिस मौरिस को वापस प्लेइंग इलेवन में ला सकती है.
सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन- जेसन रॉय, ऋद्धिमान साहा, केन विलियमसन, मनीष पांडे, विराट सिंह, जेसन होल्डर, अब्दुल समद, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, संदीप शर्मा और खलील अहमद.
राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- यशस्वी जायसवाल, लियाम लिविंगस्टोन, संजू सैमसन, एविन लुईस, महिपाल लोमरोर, रियान पराग, राहुल तेवतिया, क्रिस मौरिस, कार्तिक त्यागी, चेतन सकारिया और मुस्तिफिजुर रहमान
[ad_2]
Source link