[ad_1]
नई दिल्ली. आईपीएल 2021 (IPL 2021) के 41वें मुकाबले में मंगलवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की भिड़ंत दिल्ली कैपिटल्स (DC) से होगी. दिल्ली कैपिटल्स केकेआर को हराकर प्लेऑफ में जगह पक्की करना चाहेगी. दिल्ली के लिये अच्छी बात यह भी है कि केकेआर के आक्रामक हरफनमौला खिलाड़ी आंद्रे रसेल का चोट के कारण इस मैच में खेलना अनिश्चित है. दिल्ली दस मैचों में आठ जीत के साथ 16 अंक लेकर दूसरे स्थान पर है जबकि केकेआर छह हार और चार जीत के बाद चौथे स्थान पर है. दिल्ली ने पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स को हराया जबकि केकेआर को चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों पराजय का सामना करना पड़ा.
केकेआर ऋषभ पंत की अगुवाई वाली दिल्ली जैसी मजबूत टीम के खिलाफ हर विभाग में अच्छा प्रदर्शन करना होगा. ऑयन मॉर्गन, दिनेश कार्तिक, नितीश राणा, वेंकटेश अय्यर और शुभमन गिल सभी को मिलकर रन बनाने होंगे. दूसरी ओर दिल्ली की स्थिति मजबूत है जिसने रॉयल्स के खिलाफ उम्दा खेल दिखाया. पंत, श्रेयस अय्यर, शिखर धवन, पृथ्वी शॉ और शिमरोन हेटमायेर जैसे मजबूत बल्लेबाज उसके पास है.
कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग 11– शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, राहुल त्रिपाठी, शाकिब अल हसन/आंद्रे रसेल, नीतीश राणा, ऑयन मॉर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक, सुनील नरेन, वरूण चक्रवर्ती, प्रसिद्ध कृष्णा, लॉकी फर्ग्यूसन.
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग 11: शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कप्तान), शिमरोन हेटमायर, ललित यादव/मार्कस स्टोइनिस, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, एनरिक नॉर्किया, कगिसो रबाडा और आवेश खान.
[ad_2]
Source link