IPL 2021: टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में बदलाव तय! 9 दिन के प्रदर्शन ने बीसीसीआई पर बनाया दबाव

0
121

[ad_1]

नई दिल्ली. आईपीएल 2021 (IPL 2021) के दूसरे चरण के मुकाबलों से पहले ही टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया था. ऐसे में कहा जा रहा था कि यूएई में होने वाले दूसरे चरण का अधिक मतलब नहीं रह गया. लेकिन 19 से 27 सितंबर तक यानी सिर्फ 9 दिन में हुए टी20 लीग के मुकाबलों में सेलेक्टर्स से लेकर बीसीसीआई (BCCI) तक को सोचने पर मजबूत कर दिया है. आईसीसी के नियम के मुताबिक 10 अक्टूबर तक सभी देश टीम में बदलाव कर सकते हैं. यानी अभी भी बोर्ड के पास लगभग 2 हफ्ते का समय बाकी है.

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) के मुकाबले यूएई में ही होने हैं. ऐसे में आईपीएल के दूसरे चरण का प्रदर्शन ही अब अहम रहने वाला है. आईपीएल के मौजूदा सीजन में 10 सबसे अधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की बात करें तो 7 खिलाड़ी वे हैं, जिन्हें टी20 वर्ल्ड कप के लिए नहीं चुना गया है. संजू सैमसन 433 रन के साथ टॉप पर हैं. शिखर धवन ने 430 रन बनाए हैं. दोनों को जगह नहीं मिली है. वर्ल्ड कप के मुकाबले 17 अक्टूबर से 14 नवंबर तक होने हैं.

रोहित और कप्तान कोहली काफी पीछे

केएल राहुल ने 401 रन, ऋतुराज गायकवाड़ ने 362, मयंक अग्रवाल ने 332, पृथ्वी शॉ ने 329, रोहित शर्मा ने 326, विराट कोहली ने 307, राहुल त्रिपाठी ने 306 और देवदत्त पडिक्कल ने 287 रन बनाए हैं. इनमें से सिर्फ केएल राहुल, कोहली और रोहित ही 15 सदस्यीय वर्ल्ड कप टीम में हैं. सैमसन और धवन की बात करें तो वे रोहित और कोहली से 100 से अधिक रन बना चुके हैं. वहीं वर्ल्ड कप खेलने वाले सूर्यकुमाय यादव 189 और ईशान किशन सिर्फ 107 रन ही बना सके हैं.

श्रेयस अय्यर ने रखी मजबूत दावेदारी

ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव को मध्यक्रम में खेलना है. लेकिन लेकिन दोनों दूसरे चरण के तीनों मुकाबलों में अबतक तक फेल रहे हैं. ईशान 3 पारियों में क्रमश: 11, 14 और 9 रन ही बना सके. वहीं सूर्यकुमार यादव ने इस दौरान 3 पारियों में 3, 5 और 8 रन बनाए. दूसरी ओर दिल्ली कैपिटल्स से खेल रहे श्रेयस अय्यर चोट के कारण पहले चरण के मुकाबले में नहीं उतर सके थे. लेकिन दूसरे चरण में उन्हाेंने अच्छा प्रदर्शन करके अपनी दावेदारी रख दी है. वे 2 मैच में 90 की औसत से 90 रन बना चुके हैं. नाबाद 47 रन की सबसे बड़ी पारी खेली है. अभी वे रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर टीम में शामिल हैं. अय्यर मध्यक्रम में ही खेलते हैं.

यह भी पढ़ें: IPL 2021: संजू सैमसन ने 56 गेंद पर 254 रन बनाए, धवन को पीछे छोड़कर टॉप पर पहुंचे

यह भी पढ़ें: Ashes Series: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने कहा- एशेज के लिए ऑस्ट्रेलिया जाने का सवाल ही नहीं, लेकिन क्यों?

हार्दिक और भुवनेश्वर के कारण भी चिंता

टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के कारण भी टीम मैनेजमेंट चिंतित है. पंड्या ने टी20 लीग में अब तक गेंदबाजी नहीं की है और बल्लेबाजी में भी वे कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके हैं. उनके फिटनेस को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं. वहीं तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार चोट से वापसी कर रहे हैं. वे मौजूदा सीजन में 8 मैच में सिर्फ 5 विकेट ले सके हैं. इतना ही नहीं उनकी इकोनॉमी 8.53 की है.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here