[ad_1]
नई दिल्ली. आईपीएल 2021 (IPL 2021) के 42वें मुकाबले में मंगलवार को पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीमें आमने सामने होगी. यह मुकाबला अबु धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला जाएगा. मुंबई और पंजाब (MI vs PBKS) दोनों टीमों के 8-8 अंक हैं लेकिन रनरेट के आधार पर किंग्स आगे है. पंजाब किंग्स आईपीएल अंकलातिका में 5वें स्थान पर है जबकि मुंबई सातवें स्थान पर काबिज है. दोनों टीमों को प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी.
लगातार तीन हार के बाद डिफेंडिंग चैम्पियन मुंबई इंडियंस के धुरंधर शीर्षक्रम के बल्लेबाजों को पंजाब के खिलाफ आईपीएल के मैच में अपनी गलतियों में सुधार करके जीत की राह पर लौटना ही होगा. मुंबई की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ वह लक्ष्य का पीछा नहीं कर सकी जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करके हार गई. पांच बार की चैम्पियन टीम के बल्लेबाजों ने निराश किया है. सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन जैसे युवा बल्लेबाज फॉर्म में नहीं है.
दूसरी ओर पंजाब ने पिछले मैच में गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद को हराया. पंजाब के पास आला दर्जे के विदेशी और भारतीय खिलाड़ी हैं लेकिन यह टीम लगातार अच्छा प्रदर्शन कभी नहीं कर सकी. पंजाब की टीम राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आखिरी ओवर में चार रन नहीं बना पाई. उसके बाद पिछले मैच में तीन बदलाव किये और जीत मिली. कप्तान केएल राहुल के अलावा पंजाब के पास मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, एडेन मार्कराम और निकोलस पूरन जैसे बल्लेबाज है.
PBKS vs MI Dream 11
कप्तान: केएल राहुल
विकेटकीपर: क्विंटन डि कॉक
बल्लेबाज: मयंक अग्रवाल, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव
ऑल राउंडर्स: कायरन पोलार्ड, फैबियन एलन
गेंदबाज: राहुल चाहर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट
दोनों टीमें इस प्रकार है :
पंजाब किंग्स: केएल राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, अर्शदीप सिंह, ईशान पोरेल, शाहरुख खान, मोहम्मद शमी, नाथन एलिस, आदिल राशिद, मुरुगन अश्विन, हरप्रीत बराड़, मोइसेस हेनरिक्स, क्रिस जॉर्डन, एडेन मार्कराम, मनदीप सिंह, दर्शन नालकांडे , प्रभसिमरन सिंह, रवि बिश्नोई, उत्कर्ष सिंह, फैबियन एलन, सौरभ कुमार, जलज सक्सेना.
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान) क्विंटन डिकॉक, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, आदित्य तारे, अनमोलप्रीत सिंह, क्रिस लिन, सौरभ तिवारी, अनुकुल रॉय, अर्जुन तेंदुलकर, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, जेम्स नीशाम, जयंत यादव, कीरोन पोलार्ड , मार्को जानसेन, युद्धवीर सिंह, एडम मिल्ने, धवल कुलकर्णी, जसप्रीत बुमराह, मोहसिन खान, नाथन कूल्टर-नाइल, पीयूष चावला, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link