धोनी को T20 WC में मेंटॉर बनाना किसी को कमतर मानना नहीं था: BCCI

0
111

[ad_1]

नई दिल्ली. क्रिकेट के सभी प्रारूपों से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के करीब एक साल बाद पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) अगले महीने एक बार फिर से टीम इंडिया के साथ नजर आएंगे. हालांकि, इस बार उनकी भूमिका कुछ अलग होगी. बीसीसीआई (BCCI) द्वारा टीम की घोषणा के बाद दो बार के विश्व कप विजेता कप्तान को टी20 विश्व कप (ICC T20 World Cup 2021) के लिए टीम इंडिया के लिए मेंटॉर के रूप में चुना गया है. बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने हाल ही में धोनी के बतौर मेंटॉर टीम में शामिल होने पर बात करते हुए कहा कि शिविर में दिग्गज की मौजूदगी से भारत को निश्चित रूप से फायदा होगा.

अरुण धूमल ने कहा, ”वह (धोनी) एक महान कप्तान रहे हैं. उनकी कप्तानी में, भारत ने उद्घाटन विश्व टी20, 2010 और 2016 एशिया कप, 2011 विश्व कप और 2013 चैंपियंस ट्रॉफी जीती. रिकॉर्ड अद्भुत हैं। (आईसीसी विश्व कप के लिए) टीम के मेंटर के रूप में उनका होना वास्तव में बहुत अच्छा है.” उन्होंने इंडिया अहेड वेबसाइट पर आगे कहा, ”टीम में उनकी अच्छी प्रतिष्ठा और सम्मान है, और उन्हें लाने का मतलब किसी को कमतर करना नहीं है. इन्होंने भी कमाल का काम किया है.”

विराट T20 वर्ल्ड कप के बाद छोड़ेंगे कप्तानी, गावस्कर बोले- इसी बार से रोहित को मिले जिम्मेदारी

बता दें कि आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2020 में होना तय था. लेकिन कोविड-19 महामारी की वजह से इसे सस्पेंड कर दिया गया. अब यह टूर्नामेंट 2021 में होना है और इसे भारत की बजाय यूएई और ओमान में खेला जाना है. टूर्नामेंट मस्कट, अबू धाबी, दुबई और शारजाह इन चार वेन्यू पर खेला जाएगा.

रहाणे-पुजारा ने की विराट कोहली की शिकायत, इंग्लैंड में कप्तानी से नाराज!

आगे यह पूछे जाने पर कि क्या विराट कोहली का टी20 कप्तानी से हटने का फैसला उनका खुद का था या बीसीसीआई ने उन्हें मजबूर किया? इस पर अरुण धूमल ने कहा, “बोर्ड ने उन्हें पद छोड़ने के लिए नहीं कहा. यह बिल्कुल उनका अपना फैसला था. हम उनसे ऐसा करने के लिए क्यों कहेंगे? वह बहुत अच्छा काम कर रहे थे.”

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here