[ad_1]
दुबई. आईपीएल 2021 (IPL 2021) के एक मुकाबले में कुछ देर बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की भिड़ंत राजस्थान रॉयल्स (RR) से होने जा रही है. आरसीबी (RCB) ने दोनों टीमों के बीच हुए अंतिम मुकाबले में 22 अप्रैल को राजस्थान को बुरी तरह 10 विकेट से रौंद दिया था. क्या विराट कोहली (Virat Kohli) और देवदत्त पडिक्कल एक बार फिर यह कारनामा कर सकते हैं, यह देखना होगा. आरसीबी की टीम प्वाइंट टेबल में 12 अंक के साथ तीसरे नंबर पर है. वहीं राजस्थान 8 अंक के साथ 7वें स्थान पर काबिज है.
आरसीबी ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए पिछले मैच में जब राजस्थान को हराया, तब संजू सैमसन की टीम ने पहले खेलते हुए 9 विकेट पर 177 रन का ठीक-ठाक स्कोर खड़ा किया था. शिवम दुबे ने 46 और राहुल तेवतिया ने 40 रन बनाए थे. आरसीबी की ओर से मोहम्मद सिराज और हर्षल पटेल ने शानदार गेंदबाजी की थी. सिराज ने 27 रन देकर 3 विकेट लिए थे. हर्षल ने 47 रन देकर 3 विकेट झटके थे.
पडिक्कल ने लगाया था आईपीएल का पहला शतक
लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की टीम ने बिना विकेट गंवाए 10 विकेट से यह मुकाबला जीत लिया था. विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल ने नाबाद 181 रन का साझेदारी की थी. टीम ने लक्ष्य को सिर्फ 16.3 ओवर में हासिल कर लिया था. पडिक्कल 52 गेंद पर 101 रन बनाकर नाबाद रहे थे. यह उनका आईपीएल का पहला और अब तक का एकमात्र शतक भी है. उन्होंने 11 चौके और 6 छक्के लगाए थे. वहीं कोहली 47 गेंद पर 72 रन बनाकर नाबाद रहे थे. 6 चौके और 3 छक्का लगाया था.
दोनों टीमें इस तरह हैं
राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, एविन लुईस, डेविड मिलर, क्रिस मॉरिस, ओशाने थॉमस, मुस्ताफिजुर रहमान, तबरेज शम्सी, ग्लेन फिलिप्स, चेतन सकारिया, रियान पराग, राहुल तेवतिया, आकाश सिंह, अनुज रावत, केसी करियप्पा , यशस्वी जायसवाल, शिवम दुबे, श्रेयस गोपाल, कार्तिक त्यागी, मयंक मार्कंडे, जयदेव उनादकट, कुलदीप यादव, महिपाल लोमरोर.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली (कप्तान), नवदीप सैनी, ग्लेन मैक्सवेल, डैन क्रिस्टियन, रजत पाटीदार, दुष्मंथा चमीरा, पवन देशपांडे, मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल, मोहम्मद अजहरुद्दीन, सचिन बेबी, वानिंदु हसरंगा, जॉर्ज गार्टन, युजवेंद्र चहल, शाहबाज अहमद, देवदत्त पडिक्कल, काइल जेमिसन, सुयश प्रभुदेसाई, केएस भरत, टिम डेविड, आकाश दीप, एबी डिविलियर्स.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link