[ad_1]
दुबई. आईपीएल 2021 के एक मुकाबले में आरसीबी (RCB) की भिड़ंत राजस्थान रॉयल्स (RR) से होने जा रही है. प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए राजस्थान के लिए यह मैच जीतना जरूरी है. आरसीबी के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है. टीम अभी प्वाइंट टेबल में 12 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है. वहीं राजस्थान 8 अंक के साथ 7वें नंबर पर काबिज है.
आरसीबी ने टीम में एक बदलाव किया है. काइल जेमिसन की जगह इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जॉर्ज गार्टन को मौका दिया है. गार्टन आईपीएल डेब्यू कर रहे हैं. इस बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने 39 टी20 में 46 विकेट लिए हैं. वहीं राजस्थान राॅयल्स ने भी एक बदलाव किया है. उनादकट की जगह कार्तिक त्यागी एक बार फिर वापसी कर रहे हैं.
राजस्थान को हर हाल में चाहिए जीत
राजस्थान पहला मैच दो रन से जीतने के बाद पिछले दोनों मैच गंवा चुकी है. कप्तान संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल को छोड़कर उसके सभी बल्लेबाज खराब फॉर्म में हैं. पहले मैच में चार रन पर आउट होने के बाद सैमसन ने 70 और 82 रन बनाए, लेकिन बाकी बल्लेबाजों ने निराश किया. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ सोमवार को सैमसन 82 रन बनाकर टीम को छह विकेट पर 164 रन तक ले गए. यह स्कोर भी हालांकि काफी नहीं रहा और उनकी टीम सात विकेट से हार गई. गेंदबाजों में कार्तिक त्यागी, चेतन सकारिया और मुस्ताफिजुर रहमान ने अच्छा प्रदर्शन किया है.
दोनों टीमों की प्लेइंग-11 इस तरह है
आरसीब की प्लेइंग-XI– विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, एस भरत (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स, शाहबाज अहमद, डेनियल क्रिस्टियन, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, जॉर्ज गार्टन और युजवेंद्र चहल.
राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग 11: यशस्वी जायसवाल, एविन लुईस, संजू सैमसन (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, महिपाल लोमरोर, रियान पराग, क्रिस मॉरिस, मुस्ताफिजुर रहमान, चेतन सकारिया, राहुल तेवतिया और कार्तिक त्यागी.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link