[ad_1]
नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के 43वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स की टक्कर हो रही है. ये मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाना है. मुकाबला दोनों टीमों के लिए बेहद अहम है क्योंकि एक हार और जीत अंक तालिका में प्लेऑफ की रेस में आपको आगे या पछाड़ सकती है. मुकाबले की बात करें तो बैंगलोर का पलड़ा जाहिर तौर पर राजस्थान रॉयल्स पर भारी है. बैंगलोर ने इस सीजन में 10 अंक हासिल किये हैं और वो अंक तालिका में 3 नंबर पर है. वहीं राजस्थान रॉयल्स 8 अंक के साथ 7वें स्थान पर है.
इस मैच की दशा और दिशा बल्लेबाजों पर निर्भर करेगी क्योंकि दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में शारजाह और अबु धाबी के मुकाबले पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी है. बैंगलोर मैक्सवेल, डिविलियर्स, विराट कोहली और पडिक्कल जैसे बल्लेबाजों से लैस है. वहीं दूसरी ओर राजस्थान रॉयल्स में संजू सैमसन के अलावा कोई और बल्लेबाज रंग में नहीं लग रहा है. आंकड़ों की बात करें तो दोनों ही टीमों के बीच कांटे की टक्कर होती है. बैंगलोर ने राजस्थान के खिलाफ 23 में से 11 मैच जीते हैं और 10 में उसे हार मिली है. हालांकि पिछले तीन मैचों में आरसीबी ने राजस्थान को मात दी है.
[ad_2]
Source link