[ad_1]
नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग 2021 (IPL 2021) में आखिरकार हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) का बल्ला चल ही गया. पंजाब किंग्स के खिलाफ उन्होंने नाबाद 40 रन बनाकर मुंबई इंडियंस को जीत दिलाई. अबु धाबी में खेले गए मैच में हार्दिक पंड्या की इस पारी ने मुंबई को दूसरे फेज़ की पहली जीत दिलाई और अब वो अंक तालिका में पांचवें स्थान पर पहुंच गई है. हालांकि लोग अब भी उनकी गेंदबाजी को लेकर परेशान हैं. दरअसल हार्दिक पंड्या आईपीएल 2021 में गेंदबाजी नहीं कर रहे हैं. कमर की सर्जरी के बाद से पंड्या बहुत ज्यादा जरूरत पड़ने पर ही ओवर फेंक रहे हैं. ऐसे में अब ये सवाल उठने लगा है कि क्या हार्दिक पंड्या टी20 वर्ल्ड कप में गेंदबाजी नहीं करेंगे? क्या पंड्या को बतौर स्पेशलिस्ट बल्लेबाज टी20 स्क्वाड में मौका मिला है? वैसे अगर ऐसा है तो वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) को इसमें कोई दिक्कत नहीं नजर आती है.
वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि वो हार्दिक पंड्या को बतौर बल्लेबाज भी टी20 टीम में रखेंगे. क्योंकि वो अपने दम पर मैच जिताने वाले खिलाड़ी हैं. सहवाग ने क्रिकबज के साथ खास बातचीत में कहा, ‘हार्दिक पंड्या अकेले मैच जिता सकते हैं. वो पहले बल्लेबाज हैं और गेंदबाजी उनका बोनस है. अगर वो गेंदबाजी नहीं भी करते हैं तो भी वो जिस दिन चले आपको मैच जिताकर देंगे. मैं ऐसे खिलाड़ी को अपनी टीम में जरूर रखूंगा.’
अजय जडेजा भी हार्दिक पंड्या के पक्ष में
पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा ने भी हार्दिक पंड्या को बतौर बल्लेबाज टी20 वर्ल्ड कप में मौका देने की बात कही. जडेजा ने कहा कि वो पंड्या को बल्लेबाज ही देखते हैं. जडेजा बोले, ‘भले ही पंड्या ने टेस्ट में पारी में पांच विकेट झटके हों लेकिन मैं उन्हें फिर भी गेंदबाज नहीं मानता. मुझे लगता है कि पंड्या को नंबर 6-7 की जगह और ऊपर बल्लेबाजी करने भेजना चाहिए. वो विरोधी टीम को क्रीज पर उतरते ही बैकफुट पर डाल देते हैं.’
विराट T20 वर्ल्ड कप के बाद छोड़ेंगे कप्तानी, गावस्कर बोले- इसी बार से रोहित को मिले जिम्मेदारी
बता दें हार्दिक पंड्या ने आईपीएल 2021 के इस सीजन में खेले 9 मैचों में सिर्फ 95 रन ही बनाए हैं. यही नहीं वो श्रीलंका दौरे में खेली तीन पारियों में भी फ्लॉप रहे थे. वनडे सीरीज में हार्दिक पंड्या 0 और 19 के स्कोर पर आउट हुए. वहीं एक टी20 मैच में उन्होंने 10 रन ही बनाए.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link