[ad_1]
नई दिल्ली. IPL 2021 में अपने सटीक यॉर्कर और बेहतरीन गेंदबाजी से चर्चा में आये तेज गेंदबाज आवेश खान (Avesh Khan) करियर की शुरुआत से इस गेंद पर मेहनत करते आये हैं और इसमें ‘परफेक्शन’ लाने के लिये बोतल या जूता रखकर घंटों अभ्यास करते हैं .दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के लिये आईपीएल के मौजूदा सीजन में अब तक 11 मैचों में 18 विकेट ले चुके आवेश के साथी गेंदबाज एनरिक नॉर्किया ने हाल ही में कहा था कि इस युवा तेज गेंदबाज से सटीक यॉर्कर डालने की कला सीखनी होगी .IPL 2021 के सबसे सफल खिलाड़ियों में से एक इंदौर के इस तेज गेंदबाज ने यूएई से भाषा को दिये इंटरव्यू में कहा ,’मैं अभ्यास करते समय 10-12 यॉर्कर जरूर डालता हूं . यॉर्कर ऐसी गेंद है जिस पर महारत अभ्यास से आती है . मैं बोतल या जूते रखकर गेंद डालता हूं और उस पर गेंद लगती है तो मेरा आत्मविश्वास बढ़ता है और परफेक्शन आती है .’
उन्होंने कहा , ‘यॉर्कर विकेट लेने वाली गेंद है . दबाव में इसे डालना अहम है क्योंकि यह ही ऐसी गेंद है जिससे मार खाने से बच सकते हैं . नये बल्लेबाज को अपेक्षा नहीं रहती कि उसे आते ही यॉर्कर मिलेगी लेकिन मैं डालता हूं .’ आईपीएल के इस सत्र में अपने प्रदर्शन के बारे में उन्होंने कहा ,’काफी अच्छा रहा है सफर . मैने हमेशा क्रिकेट शौक या जुनून के तौर पर खेला है और कभी सोचा नहीं था कि इतने ऊंचे स्तर पर क्रिकेट खेलूंगा . इंदौर में हमेशा टेनिस गेंद से क्रिकेट खेला करता था .’ उन्होंने कहा , ‘यूं तो चार पांच साल से आईपीएल खेल रहा हूं लेकिन इस साल प्रदर्शन खास रहा है . टीम का भी और मेरा भी और यही कोशिश करूंगा कि लय बनी रहे ‘
रबाडा-नॉर्किया से काफी कुछ सीखा-आवेश
दक्षिण अफ्रीका के कैगिसो रबाडा और नॉर्किया के साथ आवेश दिल्ली के तेज आक्रमण को काफी मजबूत बनाते हैं जो टीम की सफलता की कुंजी भी साबित हुआ है . रबाडा और नॉर्किया के साथ गेंदबाजी के अनुभव पर उन्होंने कहा , ‘ मैंने दोनों से काफी कुछ सीखा है . जब भी इन दोनों में से कोई पहला ओवर करता है तो मैं उनसे पूछता हूं कि पिच कैसी है और कैसी गेंद ज्यादा प्रभावी है या क्या और कर सकते हैं . किस बल्लेबाज को कैसे गेंद डालनी है . मैदान पर काफी बात होती है और हमारा फोकस एक ईकाई के रूप में अच्छे प्रदर्शन पर रहता है .’
दक्षिण अफ्रीका के डेल स्टेन और भारत के मोहम्मद शमी से प्रभावित आवेश का कोई रोलमॉडल नहीं है लेकिन वे सभी से कुछ सीखने की कोशिश करते हैं . अपने करियर में दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच रिकी पॉन्टिंग के योगदान को भी उन्होंने बेहद खास बताया. उन्होंने कहा, ‘रिकी सर के साथ यह चौथा साल है और मैं इतना कह सकता हूं कि वह जितने महान क्रिकेटर रहे, उतने ही उम्दा कोच भी हैं. वह मानसिक पहलू पर ज्यादा बात करते हैं . वह ड्रेसिंग रूम में बात करते हैं तो रोंगटे खड़े हो जाते हैं . हम उनसे कुछ भी बात कर सकते हैं .’ पिछले मैच में तीन विकेट लेने के बाद पोंटिंग से मिली तारीफ उनके लिये खास है . उन्होंने कहा ,’पहले वह बोलते थे कि गुमनाम नायक हूं लेकिन पिछले मैच के बाद कहा कि अब तुम गुमनाम नहीं रहे . मेरे लिये यह बहुत बड़ी बात है.’
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link