[ad_1]
नई दिल्ली. दो बार की विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स IPL-2021 के 45वें मुकाबले में आमने सामने हैं. दुबई में इस मुकाबले में पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया. इस मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग-XI में बदलाव किए गए हैं. केकेआर टीम के लिए टीम सीफर्ट डेब्यू कर रहे हैं जबकि पंजाब टीम में शाहरुख खान को मौका दिया गया है.
टॉस जीतने के बाद राहुल ने कहा, ‘हम पहले गेंदबाजी करेंगे. विकेट काफी मुश्किल रहा है, कुछ दिनों में यह 180 रन वाला हो जाता है तो कभी 150. इसलिए पहले बल्लेबाजी करना मुश्किल हो सकता है. हमारी टीम के गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन बल्लेबाजी में बेहतर करने की जरूरत है. यह हमारे लिए एक और मौका है. क्रिस गेल ने बायो-बबल छोड़ दिया है, फैबियन एलन को शामिल किया गया है. मयंक को मनदीप की जगह और शाहरुख खान को हरप्रीत बरार के स्थान पर मौका दिया गया है.’
कोलकाता टीम में भी 2 बदलाव किए गए हैं. टिम सीफर्ट को लॉकी फर्ग्युसन की जगह और पेसर शिवम मावी को संदीप वारियर की जगह मौका दिया गया है. 2 बार की चैंपियन कोलकाता टीम ने अभी तक सीजन में 11 में से 5 मैच जीते हैं और वह 10 अंकों के साथ वह चौथे नंबर पर है. वहीं, पंजाब किंग्स ने 4 मैचों में जीत दर्ज की है और केएल राहुल की कप्तानी वाली टीम तालिका में छठे नंबर पर है.
कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेइंग-XI): शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऑयन मॉर्गन (कप्तान), नीतीश राणा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), टिम सीफर्ट, सुनील नरेन, शिवम मावी, टिम साउथी और वरुण चक्रवर्ती
पंजाब किंग्स (प्लेइंग इलेवन): केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), मयंक अग्रवाल, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, शाहरुख खान, दीपक हुड्डा, फैबियन एलन, नाथन एलिस, मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई और अर्शदीप सिंह
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link