T20 World Cup: श्रीलंका ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में 5 नए खिलाड़ी जोड़े, दासुन शनाका ही करेंगे कप्तानी

0
129

[ad_1]

कोलंबो. श्रीलंका ने यूएई और ओमान में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिए अपनी टीम में शुक्रवार को 5 नए खिलाड़ी जोड़े. श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) की चयन समिति ने पथुम निसांका, मिनोद भानुका, अशेन बंडारा, लक्षण संदाकन और रमेश मेंडिस को टीम में शामिल किया, जिससे कुल खिलाड़ियों की संख्या 23 हो गई है. श्रीलंका ने 12 सितंबर को दासुन शनाका की कप्तानी में 15 मुख्य खिलाड़ियों और चार रिजर्व खिलाड़ियों की घोषणा की थी.

एसएलसी ने कहा कि खेल मंत्री नमल राजपक्षे ने अतिरिक्त खिलाड़ियों को टीम में शामिल करने को मंजूरी दे दी है. एसएलसी ने कहा, ‘आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप के लिए मूल टीम में शामिल लाहिरू मदुशंका टीम के साथ नहीं जाएंगे क्योंकि वह चोट से उबर रहे हैं.’ आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन 17 अक्टूबर से होना है.

श्रीलंकाई टीम शनिवार को ओमान के लिए रवाना होगी. श्रीलंका इस टूर्नामेंट में अपने अभियान का आगाज 18 अक्टूबर से करेगा. उसकी पहली भिड़ंत नामीबिया के खिलाफ होनी है. श्रीलंका के पूर्व दिग्गज महेला जयवर्धने को टी20 वर्ल्ड कप के पहले राउंड के लिए टीम का सलाहकार नियुक्त किया गया है.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here