[ad_1]
नई दिल्ली. आईपीएल 2021 (IPL 2021) में अब तक हुए 46 मैच के रिकॉर्ड को देखें तो बड़े गेंदबाज फेल रहे हैं. वहीं ऑक्शन में कम रकम हासिल करने वाले खिलाड़ियाें का प्रदर्शन शानदार रहा है. अब तक सिर्फ 2 ही गेंदबाज 20 से अधिक विकेट ले सके हैं. दोनों की ऑक्शन मनी मिलाकर भी एक करोड़ नहीं है. वहीं 16.25 करोड़ में बिकने वाले क्रिस मॉरिस (Chris Morris) 14 विकेट ही ले सके हैं. आवेश की टीम प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई भी कर चुकी है.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल (Harshal Patel) ने 11 मैच में सबसे अधिक 26 विकेट लिए हैं. वे मौजूदा सीजन में हैट्रिक भी ले चुके हैं. 27 रन देकर 5 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन है. एक बार 4 और एक बार 5 विकेट लेने का कारनामा किया है. इकोनॉमी 8.57 की है. उन्हें बैंगलोर की ओर से सिर्फ 20 लाख रुपए मिलते हैं. उन्हें टीम ने दिल्ली कैपिटल्स से अपनी टीम में शामिल किया.
70 लाख के आवेश खान ले चुके हैं 21 विकेट
दिल्ली कैपिटल्स से खेल रहे तेज गेंदबाज आवेश खान (Avesh Khan) की बात करें वे 12 मैच में 15 की औसत से 21 विकेट ले चुके हैं. 13 रन देकर 3 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन है. इकोनाॅमी 7 की है. उन्हें दिल्ली ने 70 लाख रुपए में टीम में शामिल किया है. उन्होंने शनिवार को मुंबई के खिलाफ 15 रन देकर 3 विकेट लिए. 24 साल के इस गेंदबाज के टी20 करियर की बात करें तो वे 39 मैच में 53 विकेट ले चुके हैं. एक बार 4 और एक बार 5 विकेट लिया है.
मॉरिस और जेमिसन रहे हैं फेल
दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज क्रिस मॉरिस को मौजूदा सीजन से पहले राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें ऑक्शन में 16.25 करोड़ रुपए में खरीदा था. वे अब तक 10 मैच में 14 विकेट ही ले सके हैं. 23 रन देकर 4 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन है. इकोनॉमी 9.40 की है. वहीं आरसीबी के तेज गेंदबाज काइल जेमिसन को टीम ने 15 करोड़ रुपए में खरीदा था. लेकिन वे मौजूदा सीजन के 9 मैच में 9 विकेट ही ले सके हैं. इकोनॉमी 9.60 की है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link