[ad_1]
अबुधाबी. युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने आईपीएल 2021 में शानदार प्रदर्शन किया है. सीएसके (CSK) से खेलते हुए 24 साल के इस युवा बल्लेबाज ने शनिवार को राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ नाबाद 101 रन बनाए. यह उनका टी20 करियर का पहला शतक है. वे मौजूदा सीजन में 3 अर्धशतक भी लगा चुके हैं. आरसीबी के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने 3 और मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अब तक एक अर्धशतक लगाया है. यानी दोनों मिलकर 4 ही बार 50 से अधिक रन की पारी खेल सके हैं, अकेले ऋतुराज ने ऐसा कर दिया है. वे मौजूदा सीजन में 500 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज भी बन गए हैं. उनके 508 रन हो गए हैं. कोहली और राेहित अब तक 400 रन का आंकड़ा नहीं छू सके हैं. रोहित ने 341 और कोहली 332 रन बनाए हैं.
ऋतुराज गायकवाड़ ने शनिवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 60 गेंद पर नाबाद 101 रन बनाए. उन्होंने 9 चौके और 5 छक्के लगाए. उनके टी20 करियर की बात करें तो वे इस मैच से पहले 52 टी20 में 34 की अर्धशतक से 1583 रन बना चुके थे. 12 अर्धशतक लगाया था. स्ट्राइक रेट 132 का है, जो टी20 के लिहाज से बेहद शानदार है. वे 150 से अधिक चाैके और 50 से अधिक छक्के लगा चुके हैं. चेन्नई ने राजस्थान के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 189 रन बनाए हैं.
घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन
ऋतुराज गायकवाड़ को 2 टी20 इंटरनेशनल मैच में भी खेलने का मौका मिला है. हालांकि वे श्रीलंका के खिलाफ इन मैचों में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके. 18 की औसत से 35 रन बनाए. वहीं फर्स्ट क्लास की बात करें तो वे 21 मैच में 39 की औसत से 1349 रन बना चुके हैं. 4 शतक और 6 अर्धशतक लगाया है. वहीं लिस्ट ए की बात करें तो महाराष्ट्र के इस बल्लेबाज ने 59 मैच में 48 की औसत से 2681 रन बनाए हैं. 7 शतक और 16 अर्धशतक लगाया है. नाबाद 187 रन की बड़ी पारी भी खेली है. आईपीएल के पिछले सीजन के अंतिम तीनों मैच में ऋतुराज ने अर्धशतक लगाए थे.
यह भी पढ़ें: IPL 2021: मुंबई इंडियंस का एक और खराब आईपीएल सीजन! रोहित पहले भी 2 बार हो चुके हैं फेल
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग-XI) : ऋतुराज गायकवाड़, फाफ डु प्लेसिस, मोईन अली, अंबाती रायडू, सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), रवींद्र जडेजा, सैम करेन, शार्दुल ठाकुर, केएम आसिफ और जोश हेजलवुड.
राजस्थान रॉयल्स (प्लेइंग-XI): यशस्वी जायसवाल, एविन लुईस, संजू सैमसन (कप्तान), शिवम दुबे, ग्लेन फिलिप, डेविड मिलर, मुस्ताफिजुर रहमान, चेतन सकारिया, राहुल तेवतिया, आकाश सिंह और मयंक मार्कंडेय.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link