IPL 2021 : पंजाब की जीत के बाद 3 टीमों के एक बराबर अंक, जानिए Points Table का अब क्या है हाल

0
125

[ad_1]

केएल राहुल की कप्तानी वाली टीम पंजाब ने कोलकाता को मात दी जिसके बाद 3 टीमों के एक बराबर 10 अंक हो गए. (AFP)

केएल राहुल की कप्तानी वाली टीम पंजाब ने कोलकाता को मात दी जिसके बाद 3 टीमों के एक बराबर 10 अंक हो गए. (AFP)

आईपीएल के 14वें सीजन की अंकतालिका में फिलहाल 3 टीमों के 10-10 अंक हो गए हैं. केकेआर और पंजाब के 12 मैचों से एक समान 10 ही अंक हैं लेकिन कोलकाता का नेट रन रेट बेहतर है. रिकॉर्ड 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस के 11 मैचों से 10 अंक हैं.

नई दिल्ली. पंजाब किंग्स ने शुक्रवार को दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए IPL-2021 के 45वे मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को 5 विकेट से मात दी. पंजाब की इस जीत से हालांकि कोलकाता पर कोई असर तो नहीं पड़ा और वह टॉप-4 में शामिल रहा लेकिन अंकतालिका में पंजाब टीम एक स्थान ऊपर पहुंच गई. अब 3 टीमों के एक बराबर अंक हो गए हैं. देखना दिलचस्प होगा कि कौन सी टीम प्लेऑफ का टिकट कटाने में कामयाबी हासिल करती है.

कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) की शानदार अर्धशतकीय पारी की बदौलत पंजाब ने कोलकाता पर जीत दर्ज की. इस मैच में कोलकाता ने 7 विकेट पर 165 रन बनाए जिसके बाद पंजाब ने 19.3 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. पंजाब ने इस तरह 12 मैचों में मौजूदा सीजन की 5वीं जीत दर्ज की. वहीं, केकेआर को इतने ही मैचों में 7वीं हार झेलनी पड़ी. अब अंकतालिका में 3 टीमों के 10-10 अंक हो गए हैं. केकेआर और पंजाब के 12 मैचों से एक समान 10 ही अंक हैं लेकिन कोलकाता का नेट रन रेट बेहतर है. मुंबई के 11 मैचों से 10 अंक हैं.

ipl 2021 points table

पंजाब और कोलकाता ने 12 में से 5-5 मैच जीते हैं.

तीन बार की चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर लिया है. उसके अभी 11 मैचों में से 9 जीत के साथ 18 अंक हैं. वहीं, दूसरे नंबर पर गत फाइनलिस्ट दिल्ली कैपिटल्स है जिसके 11 में से 8 मैचों में जीत के बाद 16 अंक हैं. विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम आरसीबी तीसरे नंबर पर है जिसके 11 में से 7 जीत और 4 हार के बाद 14 अंक हैं.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

हमें FacebookTwitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here