IPL 2021: राहुल ने धवन-सैमसन को पछाड़ ऑरेंज कैप पर कब्जा जमाया, अब तोड़ेंगे क्रिस गेल का रिकॉर्ड

0
119

[ad_1]

IPL 2021: केएल राहुल ने इस सीजन में 5 बार फिफ्टी प्लस स्कोर बनाया है. (फोटो-PTI)

IPL 2021: केएल राहुल ने इस सीजन में 5 बार फिफ्टी प्लस स्कोर बनाया है. (फोटो-PTI)

IPL 2021, Oragne Cap and Purple Cap: आईपीएल 2021 में केएल राहुल (KL Rahul) की जबरदस्त बल्लेबाजी जारी है. राहुल ने आईपीएल के लगातार चौथे सीजन में 450 रन का आंकड़ा पार किया है. इसके साथ ही ऑरेंज कैप की रेस में राहुल एक बार फिर शिखर धवन और संजू सैमसन से आगे निकल गए हैं.

नई दिल्ली. आईपीएल 2021 में  केएल राहुल (KL Rahul) की बादशाहत एक बार फिर कायम हो गई है. कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 67 रनों की पारी खेल पंजाब किंग्स को जीत दिलाने वाले राहुल ने फिर से ऑरेंज कैप पर कब्जा जमाया. राहुल ने दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) और राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) को पीछे छोड़ा. इसके अलावा पंजाब के कप्तान ने आईपीएल 2021 में 450 रनों का आंकड़ा भी पार किया. राहुल के नाम फिलहाल 11 मैचों में 489 रन हो गए हैं. उन्होंने पांच अर्धशतक लगाए हैं.

राहुल ने लगातार चौथे सीजन में 450 प्लस स्कोर बनाया.
आईपीएल में लगातार चौथा सीजन है, जब राहुल ने 450 से अधिक का स्कोर किया है. पंजाब के इस बल्लेबाज ने 2018 में 659 रन, 2019 में 593 रन और 2020 में 670 रन बनाए थे. राहुल को अभी कम से कम से तीन मैच और खेलने हैं और वह आसानी से इस सीजन में 500 रनों का आंकड़ा पार लेंगे. राहुल इस सीजन में 500 रन बनाते ही क्रिस गेल को पीछे छोड़ेंगे जिन्होंने लगातार तीन बार पांच सौ प्लस स्कोर किया है. सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने लगातार 6 साल 500 प्लस स्कोर बनाया है.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

हमें FacebookTwitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here