[ad_1]
नई दिल्ली. वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) ने आईपीएल 2021 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की ओर से शानदार प्रदर्शन किया है. अगले सीजन से पहले खिलाड़ियाें का मेगा ऑक्शन होना है. ऐसे में पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) ने उम्मीद जताई है कि उन्हें अगले सीजन में 12 से 14 करोड़ रुपए मिल सकते हैं. 26 साल के बाएं हाथ के बल्लेबाज अय्यर तेज गेंदबाजी भी करते हैं. उन्होंने मौजूदा सीजन से आईपीएल डेब्यू किया है.
संजय मांजरेकर ने क्रिकइंफो से बात करते हुए कहा कि वेंकटेश अय्यर नीलामी में सभी टीमों की निगाहों पर होंगे. उन्होंने कहा, ‘मैं 12 से 14 करोड़ रुपए के बारे में सोच रहा हूं. उनका प्रदर्शन फर्स्ट क्लास क्रिकेट और लिस्ट ए क्रिकेट में शानदार रहा है. उनका औसत 47 का और स्ट्राइक रेट 92 का है. यह उनका घरेलू क्रिकेट का टी20 रिकॉर्ड है. इसमें आईपीएल शामिल नहीं है. उनके पास गेंदबाजी की कला है. ऐसे में उन पर बड़ी बोली लग सकती है.’
उनके पास सभी तरह के शॉट
संजय मांजरेकर ने कहा कि आप उसकी बल्लेबाजी को देखें तो वह बैकफुट पर काफी अच्छी बल्लेबाजी करता है. पुल और कट भी खेलता है. वह ऐसा बल्लेबाज है जो विकेट के आगे निकलकर नहीं बल्कि विकेट पर रहकर बड़ा शॉट खेल रहा है. उन्हाेंने कहा कि मैं उसे सही तौर पर टी20 गेम चेंजर के रूप में देख रहा हूं, जिसने पिछले कुछ हफ्तों में शानदार खेल दिखाया है. कुल मिलाकर उसका दिन अच्छा चल रहा है.
आरसीबी के खिलाफ की शानदार शुरुआत
वेंकटेश अय्यर को आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में डेब्यू करने का मौका मिला. आरसीबी के खिलाफ उन्होंने 41 रन की आक्रामक पारी खेली. मुंबई इंडियंस के खिलाफ 53 और पंजाब के खिलाफ शानदार 67 रन बनाए. उन्हाेंने गेंदबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 2 जबकि पंजाब के खिलाफ एक विकेट लिए थे. मप्र के इस बल्लेबाज ने लिस्ट ए क्रिकेट में 198 की बड़ी पारी भी खेली है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link