[ad_1]
नई दिल्ली. आईपीएल 2021 (IPL 2021) में रविवार को डबल हेडर खेला जाएगा. इसके अलावा भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) की महिला टीम के बीच पिंक बॉल से एकमात्र टेस्ट मैच खेला जा रहा है. आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप क्वालीफायर अफ्रीका रीजन, एवरेस्ट प्रीमियर लीग, पाकिस्तान नेशनल टी20 कप, पाकिस्तान क्रिकेट एसोसिएशन चैंपियनशिप में भी क्रिकेट का रोमांच देखने को मिलेगा.
आईपीएल की बात करें तो दिन का पहला मुकाबला विराट कोहली (Virat Kohli) की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम पंजाब किंग्स के बीच दोपहर 3.30 बजे खेला जाएगा. जबकि दूसरा मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के बीच दुबई में शाम 7.30 बजे खेला जाएगा. भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम के बीच खेले जा रहे पिंक बॉल से एकमात्र टेस्ट मैच का आज आखिरी दिन है. भारत ने 8 विकेट पर 377 रन बनाकर अपनी पारी घोषित की. मेजबान ने 4 विकेट पर 143 रन बना लिए हैं.
लीग में भी जारी रहेगा क्रिकेट का रोमांच
अंडर 19 वर्ल्ड कप क्वालीफायर अफ्रीका रीजन में दिन का पहला मुकाबला रवांदा बनाम युगांडा और दूसरा मुकाबला नाइजीरिया बनाम तंजानिया के बीच खेला जाएगा. एवरेस्ट प्रीमियर लीग में आज दो मुकाबले खेले जाएंगे. बिराटनगर बनाम काठमांडु और चितवान टाइगर्स बनाम ललितपुर की टीम आमने सामने होगी.
Top 10 Sports News : मुंबई और चेन्नई IPL-2021 में अपने-अपने मैच हारे, अब 4 टीमों के 10 ही अंक
पाकिस्तान के नेशनल टी20 कप में खैबर पख्तूनख्वा बनाम नॉर्दन और साउर्दन पंजाब (पाकिस्तान) बनाम सेंट्रल पंजाब (पाकिस्तान) के बीच मुकाबला खेला जाएगा. पीसीबी क्रिकेट एसोसिएशन चैंपियनशिप में ब्लूचिस्तान बनाम नॉर्दन, सिंध बनाम साउर्दन पंजाब (पाकिस्तान) और सेंट्रल पंजाब (पाकिस्तान) बनाम खैबर पख्तूनख्वा की सेकंड इलेवन टीम के बीच मुकाबला खेला जाएगा.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link