[ad_1]
शारजाह. पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने आईपीएल 2021 में 500 रन पूरे कर लिए हैं. लगातार चौथे सीजन में उन्होंने 500 से अधिक रन बनाए हैं. अब तक कोई भारतीय बल्लेबाज ऐसा नहीं कर सका है. यानी उन्होंने विरोधी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की है. हालांकि वे अब तक पंजाब (Punjab Kings) को खिताब नहीं दिला सके हैं. राहुल ने क्रिस गेल (Chris Gayle) को पीछे छोड़ा. उन्हाेंने लगातार 3 सीजन में 500 से अधिक का स्कोर बनाया था. गेल टी20 में 14 हजार से अधिक रन बनाने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं. हालांकि सबसे अधिक 6 बार यह कारनामा ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने किया है. पंजाब के खिलाफ आरसीबी ने पहले खेलते हुए 7 विकेट पर 164 रन बनाए हैं.
केएल राहुल ने 2018 से लेकर 2021 तक लगातार 4 आईपीएल सीजन में 500 से अधिक रन बनाए हैं. 2018 में उन्होंने 14 मैच में 55 की औसत से 659 रन बनाए. 6 अर्धशतक लगाया. स्ट्राइक रेट 158 का रहा. 2019 में उन्होंने 14 मैच में 54 की औसत से 593 रन बनाए. एक शतक और 6 अर्धशतक लगाया. स्ट्राइक रेट 135 का रहा. 2020 में उन्होंने 14 पारियों में 56 की औसत से 670 रन बनाए. एक शतक और 5 अर्धशतक लगाया. स्ट्राइक रेट 129 का रहा.
मौजूदा सीजन में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज
आईपीएल 2021 की बात की जाए तो केएल राहुल सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उनके 528 रन हो गए. 5 अर्धशतक लगाया है. वे रविवार को आरसीबी (RCB) के खिलाफ 35 गेंद पर 39 रन बनाकर आउट हुए. 1 चौका और 2 छक्का लगाया है. अब तक सिर्फ 2 बल्लेबाज 500 से अधिक रन बना सके हैं. सीएसके के ओपनर बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ 508 रन के साथ दूसरे नंबर पर हैं. केएल राहुल के आईपीएल करियर की बात करें तो वे अब तक 3 हजार से अधिक रन बना चुके हैं. 2 शतक और 26 अर्धशतक लगाया है. उनके आईपीएल में 125 छक्के भी पूरे हाे गए हैं.
मयंक ने भी किया कमाल
मयंक अग्रवाल ने आईपीएल में लगातार दूसरे सीजन में 400 प्लस स्कोर बनाया. मयंक इस सीजन में चार अर्धशतक लगा चुके हैं. आईपीएल 2020 में इस बल्लेबाज ने 11 मैचों में एक शतक और दो अर्धशतक की बदौलत 424 रन बनाए थे. वे और केएल राहुल पंजाब की ओर से ओपनिंग करते हैं. वे अभी 50 रन बनाकर खेल रहे हैं.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link