पाकिस्‍तानी क्रिकेटर की बहन का निधन, कहा- अलविदा कहने का भी मौका न दिया

0
106

[ad_1]

नई दिल्ली. पाकिस्तान के लिए 25 टेस्ट खेल चुके बाएं हाथ के बल्लेबाज शान मसूद (Shan Masood) की 30 साल की बहन मीशु का इंतकाल हो गया है. उन्होंने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी. शान फिलहाल, पाकिस्तान के नेशनल टी20 कप ( Pakistan National T20 Cup) में हिस्सा ले रहे हैं. इसी वजह से वो बहन को अंतिम विदाई देने भी नहीं आ सके. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद, पीसीबी चेयरमैन रमीज राजा (Rameez Raja) के अलावा पाकिस्तान के कई खिलाड़ियों ने शान की बहन के निधन पर दुख जताया है. शान अपनी बहन के काफी करीब थे. इसका अंदाजा उनके उस ट्वीट को पढ़कर लगाया जा सकता है, जो उन्होंने बहन के निधन के बाद किया है.

शान ने बहन के साथ अपनी एक पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि मीशु तुम मेरी जिंदगी की सबसे कीमती चीज थी और मुझे अलविदा कहने का मौका भी नहीं मिला, मैं तुम्हें बहुत याद करूंगा लेकिन मुझे पता है कि भगवान तुम्हें एक बेहतर जगह पर ले गए हैं. कृपया मेरी बहन की रूह के लिए प्रार्थना करें.

इससे पहले, ईएसपीएन क्रिकइन्फो के इंटरव्यू में, मसूद ने खुलासा किया था कि उनकी बहन मीशु एक दुर्लभ अनुवांशिक बीमारी से पीड़ित थी. मसूद ने बताया था कि बीमारी के कारण उसकी बहन मानसिक रूप से विकसित नहीं हो पाई थी. हालांकि, उसका शारीरिक विकास ठीक था.

मेरी बहन स्पेशल थी: शान
शान ने इंटरव्यू में आगे बताया था कि मुझे नहीं लगता कि मेरी बहन जैसे बच्चों के बारे में पाकिस्तान में बहुत जागरूकता है. वो स्पेशल थी. उसकी उम्र 30 साल की थी, लेकिन मानसिक रूप से उसका विकास नहीं हो पाया था और नवजात की तरह थी. उसे आश्रित वीजा नहीं मिला था. इसी वजह से वो माता-पिता के साथ इंग्लैंड में नहीं रह सकती थी. मेरी मां लगातार आना-जाना करती रहती थी. मेरे पिताजी यह सुनिश्चित करने के लिए एक साथ दो घर चला रहे थे कि बहन ठीक रहे.

IPL 2021: ‘केएल राहुल में भारत का कप्तान बनने के गुण नहीं’, पूर्व दिग्गज ने बताई सबसे बड़ी कमजोरी

मसूद का नेशनल टी20 कप में फीका प्रदर्शन
जहां तक नेशनल टी20 कप में मसूद के प्रदर्शन की बात करें, तो लीग में उनका बल्ला अब तक खामोश रहा है. उन्होंने 11.83 के औसत से सिर्फ 71 रन बनाए हैं. हालांकि, उनकी टीम सिंध 6 में से 4 मैच जीतकर अंक तालिका में पहले स्थान पर है.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here